प्रतिनिधि, गायघाट प्रखंड के जाया गांव में बुधवार को महारानी स्थान पुर्नस्थापना महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत रामचरित मानस पाठ और अष्टयाम से हुई, जिसमें गांव के लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए. इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ 121 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली, जो जाया गांव महारानी स्थान से प्रारंभ होकर कटरा संगम घाट पहुंची और जल लेकर वापस महारानी स्थान मंदिर प्रांगण में पहुंची. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, राम कुमार सिंह, रौशन सिंह, राम नरेश सिंह, विशाल कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, उमा कांत सिंह, नित्यानंद कुमार, वरुण कुमार, रविन्द्र कुमार ठाकुर, रामप्रवेश ठाकुर, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है