11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर की सीनियर एसपी हरप्रीत कौर के तबादले पर तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना

पटना: मुजफ्फरपुर की सीनियर एसपी हरप्रीत कौर के तबादले को लेकर बिहार की सियासत तेज हो गयी है. विधान सभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने कौर को मुजफ्फरपुर से हटाकर समस्तीपुर में एसपी बनाये जाने को सरकार की चाल बताया है. उनका कहना है कि ऐसा शेल्टर होम के आरोपितों को बचाने […]

पटना: मुजफ्फरपुर की सीनियर एसपी हरप्रीत कौर के तबादले को लेकर बिहार की सियासत तेज हो गयी है. विधान सभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने कौर को मुजफ्फरपुर से हटाकर समस्तीपुर में एसपी बनाये जाने को सरकार की चाल बताया है. उनका कहना है कि ऐसा शेल्टर होम के आरोपितों को बचाने के लिए किया गया है.

तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि शेल्टर होम में 34 लड़कियों के संस्थागत बलात्कार के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर को जेल की सलाखों में डालने वाली मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर का नीतीश कुमार ने तबादला कर दिया है, क्योंकि ब्रजेश को जेल में हरप्रीत जी ने ही डाला था. सरकार उस वक्त हरप्रीत कौर का तबादला नहीं कर सकती थी, क्योंकि सबकी नजर थी. ईमानदार अफसरों का काम करना मुश्किल हो गया है. जो सरकार की बात नहीं मानता उसे परेशान किया जा रहा है. यह सरकार राजनीतिक, सामाजिक और नैतिक भ्रष्टाचार की भीष्म पितामह बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें