विवि प्रशासनिक भवन में बनेंगे टॉयलेट

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में सात टॉयलेट व यूरिनल का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से 37 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. विवि के स्तर से जल्द ही स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. टॉयलेट बनने से बाहर से आनेवाली छात्राओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:03 AM

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में सात टॉयलेट व यूरिनल का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से 37 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. विवि के स्तर से जल्द ही स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. टॉयलेट बनने से बाहर से आनेवाली छात्राओं के साथ ही विवि की महिला कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी. राजभवन ने विश्वविद्यालय के साथ ही सभी पीजी विभाग व अंगीभूत काॅलेजों में लेडिज टॉयलेट बनवाने का निर्देश दिया था. इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों से प्रस्ताव मांगा गया था. बीआरएबीयू ने प्रशासनिक भवन व पीजी विभाग के साथ ही कुछ काॅलेजों में टॉयलेट निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा था.

सीसीडीसी डॉ विजय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में सात टॉयलेट निर्माण के लिए विभाग ने मंजूरी दे दी है. हालांकि, प्रशासनिक भवन में टॉयलेट कहां बनवाया जायेगा, इस पर निर्णय नहीं हो सका है. अभी पहले तल पर दो व दूसरे तल पर एक कंबाइंड टॉयलेट है. महिलाओं के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं है. इससे बाहर से आनेवाली छात्राओं को परेशानियों को सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version