मुजफ्फरपुर : होटल संचालक की पुत्री से छेड़छाड़,अपहरण का प्रयास

मुजफ्फरपुर : कलमबाग चौक पर शनिवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने होटल संचालक की पुत्री से छेड़छाड़ के बाद अपहरण का प्रयास किया. लड़की के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इस बीच दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गये. तीसरे को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:05 AM
मुजफ्फरपुर : कलमबाग चौक पर शनिवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने होटल संचालक की पुत्री से छेड़छाड़ के बाद अपहरण का प्रयास किया. लड़की के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इस बीच दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गये. तीसरे को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी. इसके बाद काजीमोहम्मदपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक की पहचान पंखा टोली के मो रज्जी उर्फ समीर के रूप में की गयी है. छात्रा के पिता ने थाने में शिकायत की है.
छात्रा ने बताया कि आरोपित अपने साथियों के साथ पिछले कई माह से उसके साथ बदसलूकी कर रहा था. जैसे ही वह स्कूटी से स्कूल के लिए निकलती थी कि आरोपित उसका पीछा करने लगता था. भय से उसने पिछले 15 दिनों से स्कूल जाना छोड़ दिया था. शनिवार को आरोपित अपने दोनों साथियों के साथ उसके होटल में घुस कर बदसलूकी करने लगे. शोर मचाने पर उसका हाथ खींच कर बाइक पर बैठाने का प्रयास किया.
थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी है. एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
प्रेमिका के मोबाइल पर कॉल करने का आरोप लगा युवक को पीटा : आरडीएस कॉलेज के पास प्रेमिका के मोबाइल पर कॉल करने का आरोप लगा एक युवक ने कॉलेज आये छात्र की पिटाई कर दी. आरोपित छात्र का मोबाइल छीन कर उसमें प्रेमिका का नंबर खोजने लगा. इस बीच काजीमोहम्मदपुर थानेदार अरुण कुमार आरोपित छात्र को पकड़ कर थाने ले आये. परिजन को बुला चेतावनी देकर पीआर बांड पर छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version