नारायणपुर समेत छह स्टेशन बनेंगे आदर्श
मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पटना में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने बताया कि रेलमंत्री के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के तहत सभी जगहों पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस दौरान जीएम ने बताया कि नारायणपुर समेत छह अन्य […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पटना में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने बताया कि रेलमंत्री के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के तहत सभी जगहों पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया.
इस दौरान जीएम ने बताया कि नारायणपुर समेत छह अन्य स्टेशनों को उन्नयन स्टेशन के रूप में चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष कई कार्यों को सफलतापूर्वक किया गया है. यात्री सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं. उन्होंने बताया कि हाजीपुर-रामदयालुनगर रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य अगले वर्ष फरवरी तक पूरा कर लिया जायेगा.