देर से प्लेस हुई सप्तक्रांति, हंगामा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) के खुलते ही सोमवार को भगदड़ मच गयी. ट्रेन पर सवार होने के लिए समान लिये यात्री चिल्लाते हुए दौड़ना शुरू कर दिये. इस दौरान कई यात्री धक्का खाकर प्लेटफॉर्म पर गिर गये. जिससे वे चोटिल भी गये. यात्रियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 7:04 AM
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) के खुलते ही सोमवार को भगदड़ मच गयी. ट्रेन पर सवार होने के लिए समान लिये यात्री चिल्लाते हुए दौड़ना शुरू कर दिये. इस दौरान कई यात्री धक्का खाकर प्लेटफॉर्म पर गिर गये.
जिससे वे चोटिल भी गये. यात्रियों के चिल्लाने की आवाज सुन आरपीएफ के सुरक्षा कर्मियों ने आनन-फानन में गार्ड को सूचित कर ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकवाया. इसके बाद करीब पंद्रह मिनट तक ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर रुकी रही. सप्तक्रांति के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर रुकने के कारण बरौनी से नई दिल्ली जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस को काफी देर तक जंक्शन के होम सिग्नल पर आकर रुकना पड़ा.
इससे जंक्शन पर कुछ देर के लिए अधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मच गया. दरअसल, सप्तक्रांति के जंक्शन से 11.35 बजे खुलने का समय निर्धारित है. सोमवार को 11.30 बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर प्लेस ही हुई. मात्र पांच मिनट में ट्रेन खुल गयी. इससे काफी संख्या में यात्री सवार होने से वंचित हो गये. पेंट्रीकार संचालक भी अपना समान कम समय मिलने के कारण नहीं लोड कर पाया. इस कारण जंक्शन पर कुछ देर अफरा-तफरी मच गयी.

Next Article

Exit mobile version