मुजफ्फरपुर में डेढ़ करोड़ की फिरौती के लिए कारोबारी की हत्या

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. अपराधियों ने एक कारोबारी को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. अंडा और हार्डवेयर कारोबारी जयप्रकाश को दो दिन पहले अगवा किया गया था. जिसके बाद उसके परिजनों से डेढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 5:49 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. अपराधियों ने एक कारोबारी को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. अंडा और हार्डवेयर कारोबारी जयप्रकाश को दो दिन पहले अगवा किया गया था. जिसके बाद उसके परिजनों से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा रही थी. उसके परिजन पैसा देने की तैयारी में थे लेकिन इसी बीच अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी और शव को फेंक दिया.

https://t.co/g3rfokH7WR

जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश को करजा थाना इलाके से उठाया गया था. जबकि, उसका शव जैतपुर ओपी के पोखरैरा में मिला है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में आवेदन दिया था. जिसमें, इसमें डेढ़ करोड़ रुपये फिरौती मांगने की बात कही गयी थी. शिकायत मिलने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी लेकिन, इस बीच कारोबारी की हत्या कर शव को फेंक दिया गया.

परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार को जयप्रकाश का फोन उनलोगों के पास आया था. फोन कर उन्होंने चेक बुक और मुहर भेजने को कहा था. परिजन चेक बुक लेकर भी गये थे. इसके बाद चार चेकों में डेढ़ करोड़ की राशि भर कर बैंक में जमा की गयी थी लेकिन, बैंक में राशि नहीं रहने से चेक क्लियर नहीं हो सका था. इधर, बीते सोमवार की शाम से ही कारोबारी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था.

घटना के बाद से व्यवसायी वर्ग में दहशत का माहौल है. हाल के दिनों में जिले में ये दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले पूर्व मेयर समीर कुमार की भी अपराधियों ने एके-47 से गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि इस घटना के संबंध में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version