दो घंटे में 14 लोगों को कुत्ते ने काटा
मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों का आतंक फिर से बढ़ गया है. धड़-पकड़ व नसबंदी कराने में विफल नगर निगम प्रशासन के कारण सड़कों पर चलने वाले लोग लगातार आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं. मंगलवार की शाम कटही पुल टेक्निकल चौक से लेकर छाता चौक के बीच एक […]
मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों का आतंक फिर से बढ़ गया है. धड़-पकड़ व नसबंदी कराने में विफल नगर निगम प्रशासन के कारण सड़कों पर चलने वाले लोग लगातार आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं. मंगलवार की शाम कटही पुल टेक्निकल चौक से लेकर छाता चौक के बीच एक पागल कुत्ता ने दो घंटे के भीतर 14 लोगों को काट लिया.
इससे उसके शिकार बने लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. लोगों को काटने के कुछ देर बाद कुत्ता स्वत: मौके पर ही दम भी तोड़ दिया. छाता चौक निवासी संजीत किशोर ने बताया कि देर शाम अचानक कुत्ता सड़क पर चलते हुए बारी-बारी से लाेगों को काटने लगा. छाता चौक पर एक स्वीट्स हाउस में चाट बना रहे कर्मचारी को काउंटर के भीतर जाकर काट लिया.
इसके अलावा गैस भरने वाले दुकानदार व दो अन्य ग्राहक को देखते-देखते काट कर जख्मी कर दिया. इससे कुछ देर के लिए टेक्निकल चौक से छाता चौक के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.