केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव की गाड़ी को घेर फेंकी स्याही, काला झंडा दिखाया

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव को युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा है. मंत्री ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उन्हें इस कदर भी नाराजगी झेलनी पड़ेगी. इसके साथ ही इस घटना को केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक से भी जोड़ कर देखा जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 3:18 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव को युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा है. मंत्री ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उन्हें इस कदर भी नाराजगी झेलनी पड़ेगी. इसके साथ ही इस घटना को केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. दरअसल, भाजपा के कार्यक्रम में भाग लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे रामकृपाल की गाड़ी को रास्ते में गरीब जनक्रांति पार्टी के युवा सदस्यों ने घेर लिया और उनकी कार पर स्याही फेंकी. साथी ही उनकी गाड़ी रोक कर काला झंडा दिखाया और नारेबाजी की. जिससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

जानकारी के मुताबिक आज भाजपा का कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के बैरिया में आयोजित है और उसमें भाग लेने केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भी मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. रास्ते में काफी संख्या में गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को घेर लिया और उसपर स्याही फेंकी. स्याही फेंके जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव की गाड़ी रोक दी गयी. गाड़ी के अंदर बैठे केंद्रीय मंत्री को काला झंडा भी दिखाया गया. घटना के कुछ देर बाद मंत्री भाजपा के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. पूरे घटनाक्रम के दौरान मंत्री गाड़ी में ही बैठे रहे. सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्डों ने किसी तरह मंत्री की गाड़ी को वहां से निकाला.

Next Article

Exit mobile version