मुजफ्फरपुर : रामदयालु गुमटी के समीप असामाजिक तत्व ट्रैक पर सिगनल लाल कर ट्रेनों को रोक रहे हैं. मामला जब प्रकाश में आया तब आरपीएफ ने छानबीन शुरू की. इस दौरान कई दिनाें तक आरपीएफ ने असामाजिक तत्वों को खदेड़ा. रामदयालु स्टेशन के समीप एक माह से असामाजिक तत्व रेल ट्रैक पर तार से छेड़छाड़ कर सिगनल को लाल कर देते थे.
इस कारण गुमटी पार करते ही ट्रेन रूक जाती थी, फिर असामाजिक तत्व ट्रेन में चोरी व छीनतई करते थे. इस बात की सूचना आरपीएफ को मिली. आरपीएफ ने रात में छापेमारी करनी शुरू कर दी. इस दौरान एक रात कई असामाजिक तत्व को आरपीएफ ने खदेड़ा. आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम बनाकर छापेमारी की गयी. अब परेशानी खत्म हो गयी है.