मुजफ्फरपुर : बालिका गृह से गायब लड़की की तलाश में बुधवार को सिकंदरपुर श्मशान घाट के पास खुदाई की गयी. जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर के पूर्व चालक विजय तिवारी की निशानदेही पर सीबीआई की टीम ने कंकाल बरामद की है. कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर एफएसएल की टीम भी मौजूद थी. इसके पूर्व सिकंदरपुर स्थित श्मशान घाट में दोपहर पौने दो बजे से मजिस्ट्रेट की निगरानी में खुदाई शुरू की गयी.
Advertisement
मुजफ्फरपुर यौनशोषण मामला : सीबीआई की बड़ी कार्रवाई,श्मशान घाट पर खुदाई, कंकाल बरामद
बालिका गृह से गायब लड़की की तलाश में सीबीआई की बड़ी कार्रवाईमुजफ्फरपुर : बालिका गृह से गायब लड़की की तलाश में बुधवार को सिकंदरपुर श्मशान घाट के पास खुदाई की गयी. जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर के पूर्व चालक विजय तिवारी की निशानदेही पर सीबीआई की टीम ने कंकाल बरामद की है. कंकाल मिलने से […]
बालिका गृह से गायब लड़की की तलाश में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह से गायब लड़की की तलाश में बुधवार को सिकंदरपुर श्मशान घाट के पास खुदाई की गयी. जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर के पूर्व चालक विजय तिवारी की निशानदेही पर सीबीआई की टीम ने कंकाल बरामद की है. कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर एफएसएल की टीम भी मौजूद थी. इसके पूर्व सिकंदरपुर स्थित श्मशान घाट में दोपहर पौने दो बजे से मजिस्ट्रेट की निगरानी में खुदाई शुरू की गयी.
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह से गायब लड़की की तलाश में बुधवार को सिकंदरपुर श्मशान घाट के पास खुदाई की गयी. जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर के पूर्व चालक विजय तिवारी की निशानदेही पर सीबीआई की टीम ने कंकाल बरामद की है. कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर एफएसएल की टीम भी मौजूद थी. इसके पूर्व सिकंदरपुर स्थित श्मशान घाट में दोपहर पौने दो बजे से मजिस्ट्रेट की निगरानी में खुदाई शुरू की गयी.
ढाई घंटे तक चली खुदाई में खोपड़ी, हाथ की हड्डी सहित अन्य अंग के अवशेष बरामद हुए हैं. सीबीआई उसे जब्त कर साक्ष्य के तौर पर जब्त कर ले गयी है. फोरेंसिक जांच के बाद ही कुछ खुलासा होने की बात सीबीआई के अधिकारी कह रहे हैं. 11 बजे से ही सीबीआई के करीब एक दर्जन अधिकारी मजिस्ट्रेट के साथ सिकंदरपुर स्थित श्मशान घाट पहुंच गये थे. पूरे मामले को गोपनीय रखा गया था. निगम से मजदूर और बॉबकट मशीन मंगायी गयी थी.
बालिका गृह परिसर में हुई थी खुदाई
बालिका गृह की बच्ची का शव बरामद करने के लिए परिसर में खुदाई हो चुकी है.तत्कालीन एसएसपी हरप्रीत कौर ने 22 जुलाई को अपनी निगरानी में खुदाई करायी थी. लेकिन, कुछ बरामद नहीं हो पाया था. सीबीआई ने भी केस का चार्ज लेने के बाद परिसर में दुबारा खुदाई के लिए मशीन मंगायी थी. लेकिन, खुदाई नहीं हो पायी थी.
चालक विजय ने कहा-ब्रजेश के कहने पर लगाया ठिकाने
ब्रजेश ठाकुर के चालक रहे विजय तिवारी से रिमांड के दौरान खुलासा किया था कि बालिका गृह में एक बच्ची की मौत हो गयी थी. उसने ही ब्रजेश के इशारे पर शव को सिकंदरपुर घाट पर दफना दिया था. 17 दिनों से सीबीआई विजय को रिमांड पर रख कर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उसने इस कांड से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाया है. इधर, मशीन में सफाई करने वाले गुड्डू ने भी कई बातों की अहम जानकारी सीबीआई को दी है.
शबनम को तलाश रही सीबीआई
सीबीआई की दूसरी टीम पूरे दिन एसकेएमसीएच में शबनम नाम की लड़की तलाश में जानकारी जुटाती रही. दो अधिकारी थोड़ी देर के लिए अहियापुर थाने पर भी पहुंचे. सीबीआई की टीम पोस्टमार्टम विभाग भी पहुंची. वहां पता चला कि 26 अगस्त, 2017 को शव का पोस्टमार्टम किया गया था. हालांकि, इस बारे में सीबीआई भी कुछ भी बताने से इन्कार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement