बावनबीघा मोहल्ले का जला ट्रांसफॉर्मर

मुजफ्फरपुर : बावनबीघा मोहल्ले का शुक्रवार की शाम ट्रांसफर्मर जल गया. जिससे दो सौ से अधिक अंधेरे में है. लोगों ने बताया कि देर शाम काफी देर तक बिजली नहीं आयी तो लाइन मैन को फोन किया त बताया कि ट्रांसफॉर्मर जल गया है. रात को जेई फोन नहीं उठा रहे है. उपभोक्ताओं का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 7:06 AM
मुजफ्फरपुर : बावनबीघा मोहल्ले का शुक्रवार की शाम ट्रांसफर्मर जल गया. जिससे दो सौ से अधिक अंधेरे में है. लोगों ने बताया कि देर शाम काफी देर तक बिजली नहीं आयी तो लाइन मैन को फोन किया त बताया कि ट्रांसफॉर्मर जल गया है. रात को जेई फोन नहीं उठा रहे है. उपभोक्ताओं का कहना था कि करीब एक माह पूर्व वहां ट्रांसफॉर्मर जला था.
चार दिन बाद जले ट्रांसफॉर्मर को बदला गया. लेकिन वहां अधिक क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया. उसी ट्रांसफॉर्मर से ग्रिल बेल्डिंग की लाइट है. इस कारण अधिक लोड है. मोहल्लेवासी उपेंद्र ठाकुर, रजनीश ठाकुर, अजीत कुमार, बिजली सिंह, मनोज महाराज, सुनील कुमार, अनिल कुमार, रमन झा, इंद्रमोहन कंठ, अमित मिश्रा, संजय कुमार आदि ने बताया कि अब शनिवार को लोग सड़क पर उतर आंदोलन को विवश होंगे. पहले भी कंपनी के अभियंता ने अधिक क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कही और नहीं लगाया. वहीं बीबीगंज, भगवानपुर इलाके में भी दिन में पांच से छह घंटे तक बिजली संकट की स्थिति थी.

Next Article

Exit mobile version