मुजफ्फरपुर : दिल्ली में मधु, खाते से निकले 30 हजार!

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में फरार शाइस्ता परवीन उर्फ मधु शहर से फरार होने के बाद दिल्ली में रह रही है. उसने दिल्ली में ही जेल में बंद एक आराेपित के रिश्तेदार के खाते से 30 हजार रुपये की निकासी की है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद सीबीआई ने उसकी तलाश तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2018 9:47 AM
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में फरार शाइस्ता परवीन उर्फ मधु शहर से फरार होने के बाद दिल्ली में रह रही है. उसने दिल्ली में ही जेल में बंद एक आराेपित के रिश्तेदार के खाते से 30 हजार रुपये की निकासी की है.
इस बात की जानकारी मिलने के बाद सीबीआई ने उसकी तलाश तेज कर दी है. दिल्ली के उस बैंक के ब्रांच में जाकर सीबीआई ने जांच भी की है. शहर के फरार होने के बाद मधु ने दिल्ली या उसके आसपास अपना ठिकाना बना रखा है. सेवा संकल्प एवं विकास समिति के तहत ब्रजेश ठाकुर के सभी एनजीओ का कामकाज वही संभालती थी. संस्था में कार्यरत में सभी कर्मियों को उसके माध्यम से ही वेतन मिलता था. उसके पास सभी कर्मियों के बैंक खाते का डिटेल भी है.
उसके पास कई कर्मियों का हस्ताक्षर किया हुआ ब्लैंक चेक भी था. बालिका गृह में कार्यरत एक महिला कर्मी के रिश्देतार के खाते से तीन चेक के माध्यम से कुल तीस हजार की निकासी उसने की है. जब उस रिश्तेदार ने खाता अपडेट कराया तो उसे जानकारी हुई थी. सीबीआई उससे पूछताछ भी कर चुकी है.