सप्तक्रांति एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट खुली, हंगामा
मुजफ्फरपुर : रक्सौल रेलखंड के जीवधारा बापूधाम माेतिहारी-सेमरा स्टेशन के बीच रविवार को ट्रैक मेंटेनेंस की वजह से पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया. इसके चलते मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जाने वाली सप्तक्रांति निर्धारित समय से करीब 95 मिनट विलंब से रवाना हुई. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन के समय पर प्लेस […]
मुजफ्फरपुर : रक्सौल रेलखंड के जीवधारा बापूधाम माेतिहारी-सेमरा स्टेशन के बीच रविवार को ट्रैक मेंटेनेंस की वजह से पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया. इसके चलते मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जाने वाली सप्तक्रांति निर्धारित समय से करीब 95 मिनट विलंब से रवाना हुई. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
ट्रेन के समय पर प्लेस नहीं होने से यात्री परेशान हो गये. यात्रियों को लगा की ट्रेन छूट गयी. इसी बीच घोषणा की गयी कि ट्रेन अपने समय से विलंब है. यह सुनते ही यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा करना शुरू कर दिया. प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को समझा- बुझाकर मामला शांत कराया. इसी बीच कुछ यात्री यार्ड में लगी ट्रेन में जाकर बैठने लगे. धीरे-धीरे यार्ड में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी. यार्ड में तैनात आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को वहां से खदेड़ दिया.
ट्रेन करीब 12.20 बजे प्लेटफॉर्म पर प्लेस हुई और यात्री सीट के लिए मारामारी करने लगे. ट्रेन 1.10 बजे प्लेटफॉर्म से आनंदविहार के लिए रवाना हो गयी. वहीं, मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस अपने समय से पांच घंटे विलंब से चली.
नन इंटरलॉकिंग के कारण पैसेंजर ट्रेन विलंब
सेमरा में नन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुजफ्फरपुर से रक्सौल जाने वाली 55211 सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया. जिस वजह से दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री दूसरी ट्रेनों का इंतजार करने लगे लेकिन नरकटियागंज रूट पर जाने वाली सभी ट्रेनों का हाल बुरा था. सभी ट्रेन तीन से पांच घंटे विलंब थी. मुजफ्फरपुर से रक्सौल जाने वाली डेमू गाड़ी 75231अपने समय से चार घंटे विलंब रही साथ ही 75260 नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर आने वाली सवारी गाड़ी का आंशिक समापन सेमरा स्टेशन पर ही कर दिया गया. जिससे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी.