12 घंटे के अंदर नक्सली, डकैत लुटेरा सहित 66 हुए गिरफ्तार, एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों को अभियान चलाने का दिया था आदेश

मुजफ्फरपुर : एसएसपी मनोज कुमार ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष रणनीति के तहत सोमवार रात पूरे जिले में अभियान चलाया. एसएसपी ने क्राइम मीटिंग के पूर्व सभी थानेदारों को कम से कम दो कुख्यात अपराधियों के गिरफ्तारी का आदेश दिया. पुलिस कप्तान का निर्देश मिलते ही सभी थानेदार सक्रिय हुए . 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 5:42 AM
मुजफ्फरपुर : एसएसपी मनोज कुमार ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष रणनीति के तहत सोमवार रात पूरे जिले में अभियान चलाया. एसएसपी ने क्राइम मीटिंग के पूर्व सभी थानेदारों को कम से कम दो कुख्यात अपराधियों के गिरफ्तारी का आदेश दिया. पुलिस कप्तान का निर्देश मिलते ही सभी थानेदार सक्रिय हुए .
12 घंटे के अंदर नक्सली,लुटेरा,डकैत,महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के आरोपित सहित 66 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप है. हार्डकोर नक्सली धराया : एसएसबी 32 वी बटालियन के कमांडेंट मधुकर अमिताभ व एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा की टीम ने कंपनी कमांडर ऋतुराज और सरैया थाना अध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता के साथ मड़वा पाकर में छापेमारी कर नक्सली सुबोध बैठा को गिरफ्तार किया है.
सुबोध बैठा कई नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुका है. अनिल राम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार उसके पीछे पड़ी थी 6 अप्रैल 2013 को रेवा पुल के पास लेवी को लेकर सड़क निर्माण कंपनी के सीमेंट लदे एक ट्रक में आग लगा दिया था. इस घटना में सुबोध बैठा भी शामिल था.
गश्ती के लिए मिली नयीं गाड़ियां
एसएसपी ने थाने को गश्ती के लिए दो-दो गाड़ियां उपलब्ध कराया है.थानेदारों को किरायेदार के सत्यापन को लेकर भी निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था गृह रक्षा वाहिनी के सौ जवानों को लगाया जायेगा. दुर्गा पूजा में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए एनसीसी कैडेट की भी सहायता ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version