मुजफ्फरपुर : बालिका व स्वाधार गृह को सीबीआई ने खंगाला, सात बंडल फाइलें जब्त

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने मंगलवार को बालिका और स्वाधार गृह की फाइलों को पांच घंटे तक खंगाला. वहीं, उपस्थित महिला थानेदार ज्योति कुमारी से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. पूरे दिन दोनों जगहों की फाइलें, कमरे समेत अन्य चीजों को खंगालने के बाद शाम करीब चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 8:21 AM
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने मंगलवार को बालिका और स्वाधार गृह की फाइलों को पांच घंटे तक खंगाला. वहीं, उपस्थित महिला थानेदार ज्योति कुमारी से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. पूरे दिन दोनों जगहों की फाइलें, कमरे समेत अन्य चीजों को खंगालने के बाद शाम करीब चार बजे पूरी टीम सात फाइलों के बंडल को जब्त कर निकली.
मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे सीबीआई के डीआईजी अभय कुमार के नेतृत्व में सीबीआई के एसपी, डीएसपी समेत करीब दो दर्जन अधिकारी बालिका गृह और स्वाधार गृह पहुंचे. इसके बाद बालिका और स्वाधार गृह जानेवाले रास्तों को सील कर निरीक्षण और तलाशी शुरू हो गयी.
इस क्रम में बालिका गृह और प्रात: कमल अखबार के दफ्तर सहित एक-एक कमरे का निरीक्षण किया गया. बालिकाओं के रहने के कमरे का भी काफी बारीकी से निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने बालिका गृह के मेडिकल कक्ष की भी तलाशी ली. वहां से बरामद दवा, इंजेक्शन समेत अन्य चीजों के संबंध में भी जानकारी हासिल की. उधर, स्वाधार गृह का निरीक्षण और तलाशी कर रही टीम वहां मौजूद फाइलों को खंगाला.

Next Article

Exit mobile version