मर्सिडीज से सात सौ बोतल शराब बरामद, पुलिस ने हरियाणा के चार तस्करों को पकड़ा
सरैया : पुलिस ने एनएच-102 के पास छपरा सीमा के रेवाघाट पुल पर मर्सिडीज कार से 700 बोतल विदेशी शराब बरामद की. वहीं, कार सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया. शुक्रवार की शाम थाना प्रभारी एसएस गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने वाहन जांच के दौरान छपरा की ओर से आ रही एक […]
सरैया : पुलिस ने एनएच-102 के पास छपरा सीमा के रेवाघाट पुल पर मर्सिडीज कार से 700 बोतल विदेशी शराब बरामद की. वहीं, कार सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया. शुक्रवार की शाम थाना प्रभारी एसएस गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने वाहन जांच के दौरान छपरा की ओर से आ रही एक मर्सिडीज कार की डिक्की से 700 बोतल विदेशी शराब जब्त की.
हिरासत में लिये गये चारों युवक रोहतक निवासी हैं. थाना प्रभारी ने जांच प्रभावित होने की आशंका को लेकर नाम बताने से परहेज किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ कर शनिवार को सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
पानापुर से 20 कार्टन शराब जब्त : कांटी. पानापुर ओपी क्षेत्र के पानापुर करियात गांव से शुक्रवार को एक खेत से लाखों की शराब जब्त की गयी. इसमें 19 कार्टून भरा हुआ और एक कार्टून खुला हुआ रॉयल स्टैग ब्रांड की बरामदगी हुई है. पानापुर ओपी अध्यक्ष जयकिशोर कुमार ने बताया कि शराब को खेत में गाड़ कर रखी गयी थी. वहीं खेत मालिक की पहचान के लिए अंचलाधिकारी और कर्मचारी का सहयोग लिया जा रहा है.
11 कार्टन शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार: कुढ़नी. तुर्की ओपी पुलिस ने शराब की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर सकरी सरैया गांव में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने राजकुमार सिंह को हिरासत में लेते हुए उसके घर से 11 कार्टन शराब बरामद की. इसकी कीमत करीब 25 हजार बतायी जा रही है. पूछताछ में शराब तस्कर राजकुमार सिंह ने इस धंधे में गांव के अखिलेश सिंह व गबसरा के संजय राज की भी संलिप्तता होने की बात बतायी है. ओपी प्रभारी राजू मिश्रा ने बताया कि राजकुमार समेत फरार दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. राजकुमार को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
नशे में हंगामा करते दो युवक गिरफ्तार, गये जेल
बंदरा. नशे में हंगामा करते गुरुवार की देर रात पीयर पुलिस ने करैला गांव निवासी संतोष कुमार सहनी को गिरफ्तार कर लिया. संतोष नशे में अपने पड़ोसियों के साथ गाली-गलौज व हंगामा कर रहा था. आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीण युवक पर शराब बेचने का भी आरोप लगा रहे थे. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए युवक को जेल भेज दिया गया है.
देवरिया कोठी. पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते देवरिया पुरानी बाजार निवासी शंभु राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.