टला ‘तितली’ का खतरा आज से साफ रहेगा मौसम
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में ‘तितली’ चक्रवात का खतरा टल गया है. लेकिन अगले 12 घंटों में कम दबाव मौसम को प्रभावित करेगा. इसके कारण हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. शुक्रवार को सुबह से ही मौसम बदला हुआ था. बादल व धूप के बीच आंख-मिचौनी के बाद दोपहर में बूंदाबांदी भी हुई. ठंडी हवा चलने […]
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में ‘तितली’ चक्रवात का खतरा टल गया है. लेकिन अगले 12 घंटों में कम दबाव मौसम को प्रभावित करेगा. इसके कारण हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. शुक्रवार को सुबह से ही मौसम बदला हुआ था. बादल व धूप के बीच आंख-मिचौनी के बाद दोपहर में बूंदाबांदी भी हुई. ठंडी हवा चलने से सर्दी के मौसम का अहसास हुआ.
17 अक्तूबर तक के लिए जारी पूर्वानुमान में डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डाॅ ए सत्तार का कहना है कि शनिवार से मौसम में बदलाव आना शुरू हो जायेगा. एक-दो दिन में मौसम के साफ होने का अनुमान है. आसमान में बादल का छंटना शुरू होगा. पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पूरबा हवा चलने का अनुमान है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य से 4.1 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.