अपराधियों ने दिन-दहाड़े बैंक के 2.10 लाख लूटे, विरोध करने पर फायरिंग भी की
मुजफ्फरपुर : बिहार में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिला में अपराधियों ने एक निजी बैंक के माइक्रो एटीएम के 2.10 लाख रुपये दिन-दहाड़े लूट लिए. घटना मुजफ्फरपुर के साहेबगंज स्थित धर्मशाला चौक पर एचएसबीसी बैंक की साहेबगंज शाखा के सामने रविवार को हुई. वहीं, इसका विरोध […]
मुजफ्फरपुर : बिहार में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिला में अपराधियों ने एक निजी बैंक के माइक्रो एटीएम के 2.10 लाख रुपये दिन-दहाड़े लूट लिए. घटना मुजफ्फरपुर के साहेबगंज स्थित धर्मशाला चौक पर एचएसबीसी बैंक की साहेबगंज शाखा के सामने रविवार को हुई. वहीं, इसका विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार देने की धमकी देते हुए फायरिंग की और बाइक से भाग निकले. घटना के बाद से ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
जानकारी के अनुसार एक निजी बैंक (एसएसबीसी) के माइक्रो एटीएम का कर्मी मुरारी लाल रविवार करीब 10 बजे कार्यालय खोलने गये थे. उनकी साइकिल में टांगे झोले में 2.10 लाख रुपये थे. जैसे ही वे ताला खोलने गये, घात लगाये अपराधियों में से एक ने साइकिल से झोला निकाल लिया. दूसरे अपराधी ने मुरारी पर पिस्तौल तान दी. मुरारी लाल ने जब घटना का विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग की. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा बरामद किया. पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर दी है. जगह-जगह जांच की जा रही है. लेकिन, पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वह काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है. धर्मशाला चौक पर पहले तो लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही विरोध किया तो फायरिंग भी कर दी. फायरिंग की आवाज से इलाके में सनसनी का माहौल हो गया. सूत्रों की माने तो इलाके के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जीतने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन सभी के फुटेज को मंगवाया गया है. सबकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.