22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के बाद कभी नहीं आयी ऐसी बर्बादी की सरकार : शरद

मुजफ्फरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जनता से किये वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि ऐसी बर्बादी की सरकार आजादी के बाद कभी नहीं आयी. मुजफ्फरपुर स्थित परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरदयादव […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जनता से किये वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि ऐसी बर्बादी की सरकार आजादी के बाद कभी नहीं आयी. मुजफ्फरपुर स्थित परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरदयादव ने आरोप लगाया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादे किये उनमें से एक भी पूरा नहीं कर सके.

शरद यादव ने आरोप लगाया कि मोदी एक बार फिर झूठे वादों की झड़ी लगा रहे हैं. महंगाई आसमान छूती जा रही है और पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं. शरद ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की वर्तमान सरकार ने इसके नाम पर 11 लाख करोड़ रुपये जनता की जेब से निकाल लिया. उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार पर ‘तेल की लूट’ की नीति पर चलने का आरोप लगाया और कहा कि इस सरकार ने हर चीज चौपट कर दिया है. नोटबंदी के कारण सात करोड़ लोगों का रोजगार छीन गया. ऐसी बर्बादी की सरकार आजादी के बाद कभी नहीं आयी.

बिहार में सत्तासीन जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद ने प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि यही हाल इस राज्य का हो गया है. शरद ने बक्सर जिला के नंदन गांव में मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव के बाद दलित महिलाओं को जेल भेजने और मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड की चर्चा करते हुए आरोप लगाया इस तरह की वारदातों से राज्य सरकार की विफलता उजागर होती है. सूबे में महिलाएं असुरक्षित हैं.

बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए शरद ने आरोप लगाया कि अपराधियों पर राज्य सरकार की पकड़ नहीं है. ये डबल इंजन की सरकार किसी व्यक्ति विशेष और पार्टी को ताकत देने के लिए है, यह बिहार की जनता को ताकतवर नहीं बना पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें