युवा राजद ने पीएम व सीएम का पुतला फूंका

मुजफ्फरपुर : गुजरात में बिहारियों पर हमला, राज्य में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार व सुपौल में कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट को लेकर युवा राजद ने रविवार को आक्रोश मार्च निकाला. केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने पीएम व सीएम का पुतला फूंका. जूरन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 5:19 AM
मुजफ्फरपुर : गुजरात में बिहारियों पर हमला, राज्य में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार व सुपौल में कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट को लेकर युवा राजद ने रविवार को आक्रोश मार्च निकाला. केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने पीएम व सीएम का पुतला फूंका. जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय से युवा राजद जिलाध्यक्ष दीपक ठाकुर के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया, जो सरैयागंज टावर पहुंचा.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि गुजरात में बिहारियों पर हो रहा हमला देश की एकता व अखंडता के लिए खतरा है. प्रधान महासचिव विकास गुप्ता ने कहा कि बिहारी कहीं भी जाते हैं, तो वहां की जगह को अपने खून-पसीने से सींचते हैं. बदले में उन्हें अपमान व दुत्कार मिलता है.
मौके पर लालू विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राय, छात्र राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव चंदन यादव, दलित प्रकोष्ठ के अजय राम, व्यवसायी प्रकोष्ठ के सुनिल गुप्ता, अभिषेक यादव, इनामुल हक, इमदाह अहमद, नितेश यादव, पवन ठाकुर, ललित यादव, सुभाष, रविशंकर, निजामुद्दीन, रजनीकांत, अमरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, तरुण चौधरी, अब्दुल वारिस, आफताब आलम, संजय यादव, ताबिश कमर, विनय यादव, राहुल, विशाल, प्रशांत कुमार, राजू महतो, मुज्जविल रहमान, शहेद राजा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version