अहियापुर में जमीन विवाद को ले दो पक्ष भिड़े, युवक को पेड़ से बांध कर पीटा, फायरिंग
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव में ढाई धूर जमीन के विवाद फायरिंग की गयी. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने युवक को पकड़ पेड़ से बांध कर जम कर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस के सहयोग से युवक को मुक्त कराया गया. इसके बाद युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव में ढाई धूर जमीन के विवाद फायरिंग की गयी. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने युवक को पकड़ पेड़ से बांध कर जम कर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस के सहयोग से युवक को मुक्त कराया गया. इसके बाद युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. मारपीट में दोनों पक्ष के आठ लोग विवाद में जख्मी हो गये. पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा व गोली बरामद की है.
मंगलवार की सुबह में संजय शाही अपने नवनिर्मित मकान की ढलाई कराने पहुंचे थे. इस पर राज कुमार सिंह ने नवनिर्मित मकान में ढाई धूर जमीन निकलने का दावा कर काम रोक दिया. थाने में शिकायत भी की. दोपहर करीब 12 बजे पुलिस पहुंची थी. मामला शांत कर लौट गयी.
इसके बाद संजय के रिश्तेदार मुन्ना सिंह ने अंशु कुमार उर्फ कंचन कुमार को पकड़ कर आम के पेड़ में बांध कर पिटाई कर दी. मुन्ना सिंह ने आरोप लगाया कि अंशु ने कट्टे से फायरिंग की. इसके बाद उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. भीड़ जुटने पर उसकी पिटाई कर दी.
अंशु की मां शशि देवी ने बताया कि सभी आरोपित उसके पुत्र को घर से खींच कर ले गये. पेड़ में बांध कर मारपीट करने लगे. वह पुत्र को
बचाने गयी, तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे.
उधर, संजय शाही ने बताया कि पंचायत हुई थी. इसके बाद काम किया जा रहा था. इस पर अंशु आकर फायरिंग करने लगा. विरोध करने पर मारपीट भी की. मारपीट में सुनील शाही, संजय शाही व दोनों के तीन पुत्र, मुन्ना सिंह मारपीट में जख्मी हो गये. सभी का इलाज एसकेएमसीएच में किया जा रहा है.