मां दुर्गा का खोईंछा भर महिलाओं ने मांगी खुशहाली
मुजफ्फरपुर : अष्टमी तिथि पर बुधवार को देवी मंदिर सहित सार्वजनिक पूजा-स्थलों पर मां का खोईंछा भरने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी. अष्टमी तिथि दोपहर 12.44 तक होने के कारण सुबह से ही महिलाएं पूजा स्थलों तक पहुंचने लगी. शहर के गोला रोड, बगलामुखी मंदिर, कलमबाग चौक, मालीघाट, बनारस बैंक चौक सहित अन्य पूजन […]
मुजफ्फरपुर : अष्टमी तिथि पर बुधवार को देवी मंदिर सहित सार्वजनिक पूजा-स्थलों पर मां का खोईंछा भरने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी. अष्टमी तिथि दोपहर 12.44 तक होने के कारण सुबह से ही महिलाएं पूजा स्थलों तक पहुंचने लगी.
शहर के गोला रोड, बगलामुखी मंदिर, कलमबाग चौक, मालीघाट, बनारस बैंक चौक सहित अन्य पूजन स्थलों पर जाकर महिलाओं ने खोईंछा भरा. अष्टमी व्रत कर महिलाएं मां दुर्गा के पूजन के लिए पहुंची थीं. माता का खोईंछा भरने के बाद उन्हें विदाई दी गयी.
पुरोहितों ने बताया कि सप्तमी से नवमी तक मां का खोईंछा भरा जाता है. परंपरा के अनुसार, विदाई के मौके पर खोईंछा दिया जाता है. फिर मां के दुबारा आने की कामना की जाती है.