मुजफ्फरपुर : मम्मी-पापा को ट्रेन पर चढ़ाने गया था अमन

रंजिश व प्रेम प्रसंग पर जांच कर रही है पुलिस मुजफ्फरपुर : आर्यन राज उर्फ अमन शुक्रवार की दोपहर तीन बजे अपने एक दोस्त के साथ बाइक से मम्मी-पापा व बड़ी बहन को टाटा नगर जाने के लिए स्टेशन पर छोड़ने गया था. वहां टाटा-छपरा ट्रेन में उन्हें चढ़ाने के बाद वह अपने दोस्त को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 10:03 AM
रंजिश व प्रेम प्रसंग पर जांच कर रही है पुलिस
मुजफ्फरपुर : आर्यन राज उर्फ अमन शुक्रवार की दोपहर तीन बजे अपने एक दोस्त के साथ बाइक से मम्मी-पापा व बड़ी बहन को टाटा नगर जाने के लिए स्टेशन पर छोड़ने गया था. वहां टाटा-छपरा ट्रेन में उन्हें चढ़ाने के बाद वह अपने दोस्त को कुछ काम निबटने की बात कह गायब हो गया.
रात्रि दस बजे तक घर नहीं पहुंचा, तो उसकी छोटी बहन ने खोजबीन शुरू की. रात्रि 11.55 में उसके मोबाइल पर बहन से बात हुई, तो उसने कहा कि घर लौटने में आधा घंटा और लगेगा.
सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची, किया टावर डंप : हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सर्विलांस टीम के प्रभारी दारोगा मणिभूषण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने करीब तीन घंटे तक मौके पर टावर डंप किया. इस दौरान दर्जनों मोबाइल का टावर लोकेशन घटनास्थल के आसपास मिला है. पुलिस इसके आधार पर छानबीन कर रही है.
ताश के पत्ते, डायलुटर व शराब की बोतल फेंकी मिली : जिस जगह पर अमन की हत्या की गयी थी, वहां ताश के पत्ते, डायलुटर, भोज पत्ता, ग्लास व शराब की खाली बोतल फेंकी हुई मिली. अमन की हत्या करने के बाद उसके शव पर लकड़ी का दो गट्ठर रख दिया था. पुलिस को आशंका है कि हत्या करने से पहले बैठकी हुई थी. इसी दौरान उसकी हत्या की गयी होगी.
कई बिंदुओं पर जांच : पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग व आपसी रंजिश से जोड़ कर देख रही है. घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर मामले की छानबीन जारी है.
स्थानीय लोगों की माने तो आपसी रंजिश में भी हत्या हो सकती है. पुलिस मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. पुलिस के शक के दायरे में उसके कार्यालय के भी कर्मी है.
– चाणक्य बिहार कॉलोनी में होगी अगली पुलिस जनसंवाद गोष्ठी
स्थानीय लोगों ने सदर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि थानेदार आमलोगों की बात को नहीं सुनते. मुहल्ले में कभी भी पुलिस गश्ती नहीं कर रही है.
इससे अपराधियों का मनोबल चरम पर है. लोगों की मांग पर नगर डीएसपी ने कहा कि यहां के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए अगली जनसंवाद गोष्ठी इसी मुहल्ले में आयोजित की जायेगी. बैठक के बारे में पुलिस को सूचना थी की नहीं इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version