मुजफ्फरपुर : गोबरसही में कॉल सेंटर कर्मी की गला रेत हत्या

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के गोबरसही चाणक्य बिहार मेहता ग्राउंड स्थित लीची बागान में शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक का गला धारदार हथियार से रेता हुआ था. अपराधियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जीप में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 10:04 AM
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के गोबरसही चाणक्य बिहार मेहता ग्राउंड स्थित लीची बागान में शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.
मृतक का गला धारदार हथियार से रेता हुआ था. अपराधियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जीप में ले जाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस की जीप को घेर लिया. घटना से आक्रोशित लोग वरीय पुलिस पदाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने सदर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इस दौरान कुछ लोगों ने जीप की टायर की हवा भी निकाल दी. हंगामे की सूचना पर पहुंचे नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक श्रीराम नगर कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्ट कर्मी शैलेंद्र सिंह का पुत्र आर्यन राज उर्फ अमन (23) है. वह मूल रूप से पारू थाने के खेदलपुरा का रहनेवाला था. अमन वर्तमान में यादव नगर स्थित विजन इंडिया कॉल सेंटर में काम करता था. खबर लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज नहीं कराया था.

Next Article

Exit mobile version