पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों की कुर्बानी को किया गया याद, दी श्रद्धांजलि, शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लें जवान
मुजफ्फरपुर : पुलिस स्मृति दिवस पर रविवार को शहीदों के बलिदान को याद किया गया. इस अवसर पर पुलिस लाइन, सीआरपीएफ व एसएसबी कैंप व बीएमपी-6 में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन में एसएसपी मनोज कुमार ने शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े. इसके बाद उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. […]
मुजफ्फरपुर : पुलिस स्मृति दिवस पर रविवार को शहीदों के बलिदान को याद किया गया. इस अवसर पर पुलिस लाइन, सीआरपीएफ व एसएसबी कैंप व बीएमपी-6 में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन में एसएसपी मनोज कुमार ने शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े. इसके बाद उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने कहा कि हमारे देश के शहीद पुलिसकर्मियों के बलिदान को सभी वर्दीधारी अपने जीवन में उतारेंगे. उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे. इस वर्ष पूरे देश में अपने कर्तव्य को निभाते हुए कुल 424 वर्दीधारी शहीद हुए. इनमें 10 बिहार के रहनेवाले थे. मुजफ्फरपुर जिले के चार जवान खगड़िया निवासी हवलदार विजय चौधरी, बेतिया के चनपटिया निवासी सिपाही फरमान अंसारी, कैमूर के भभुआ निवासी सिपाही मुन्ना कुमार चौधरी व पटना के गोलघर निवासी सैप जवान विश्वमोहन शर्मा शहीद हो गये. सभी 11 सितंबर 2017 को पानापुर ओपी स्थित अकुंराहा ढाला के समीप देर रात वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया था.
झपहां सीआरपीएफ कैंप में पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव राय ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही स्मृति दिवस के महत्व के बारे में बताया. एसएसबी 32वीं में भी स्मृति दिवस पर समारोह आयोजित किया गया. उप सेना नायक अतुल कुमार जोशी, अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बीएमपी-6 में कमांडेंट छत्रनील सिंह, डीएसपी सुशील गुप्ता, डीपी सिंह, इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह समेत 150 जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सेना से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ के एसआई करम सिंह समेत 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे. बाकी को चीनी सैनिकों ने बंधक बना लिया था. शहीदों में 10 जवान बिहार के रहनेवाले थे. उनकी याद में प्रति वर्ष 21 अक्तूबर को देश के सभी राज्यों में पुलिस स्मारक दिवस मनाया जाता है.