बिहार विवि : सीनेट की बैठक में हंगामा
663 करोड़ का बजट पास कॉलेजों की संबद्धता पर मुहर 16 महीने बाद बैठक बुलाने पर सदस्यों में नाराजगी मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में मंगलवार को शोर-शराबे के बीच वर्ष 2019-20 के लिए 663 करोड़ के बजट, तीन दर्जन कॉलेजों की संबद्धता और दर्जन भर नये कोर्स के रेगुलेशन सहित […]
663 करोड़ का बजट पास कॉलेजों की संबद्धता पर मुहर
16 महीने बाद बैठक बुलाने पर सदस्यों में नाराजगी
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में मंगलवार को शोर-शराबे के बीच वर्ष 2019-20 के लिए 663 करोड़ के बजट, तीन दर्जन कॉलेजों की संबद्धता और दर्जन भर नये कोर्स के रेगुलेशन सहित अन्य कई एजेंडे को मंजूरी मिल गयी.
हालांकि, 69 बीएड कॉलेज की संबद्धता के प्रस्ताव को सीनेट ने मंजूरी नहीं दी. बैठक से पहले छात्रों ने और बैठक के दौरान सीनेट व सिंडिकेट के सदस्यों ने हंगामा किया. 16 महीने बाद दूसरी बार विशेष बैठक बुलाने पर भी सवाल खड़े किये और जल्द सामान्य बैठक की तिथि घोषित करने की मांग करते हुए कार्रवाई रोक दी.
कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने अगले साल फरवरी में सीनेट की सामान्य बैठक बुलाने की घोषणा की, जिसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ सकी. बैठक में 69 बीएड कॉलेजों के साथ ही दो अन्य कॉलेजों की संबद्धता पर विरोध के चलते अनुमोदन नहीं हो सका.