मुजफ्फरपुर : पार्किंग शुल्क के लिए जदयू नेत्री व प्रबंधक के बीच झड़प

मुजफ्फरपुर : मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे शनिवार को मात्र दस रुपये के लिए जदयू नेत्री सविता जायसवाल व वाहन पार्किंग प्रबंधक रवि रंजन शुक्ला आपस में उलझ गये. नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने दोनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. महिला नेत्री व प्रबंधक ने एक-दूसरे के विरुद्ध नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 10:09 AM
मुजफ्फरपुर : मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे शनिवार को मात्र दस रुपये के लिए जदयू नेत्री सविता जायसवाल व वाहन पार्किंग प्रबंधक रवि रंजन शुक्ला आपस में उलझ गये. नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने दोनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. महिला नेत्री व प्रबंधक ने एक-दूसरे के विरुद्ध नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. प्रबंधक भी भाजपा से जुड़े हैं.
शनिवार की दोपहर तीन बजे मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे स्टैंड में बाइक की पार्किंग शुल्क को लेकर जिला जदयू महिला अध्यक्ष सविता जायसवाल व स्टैंड प्रबंधन से जुड़े रवि रंजन शुक्ला के बीच विवाद हो गया.
बात इतनी बढ़ी गयी कि दोनों बकझक करते हुए नगर डीएसपी मुकुल रंजन के कार्यालय तक पहुंच गये. अपनी बातें रखते हुए नेत्री डीएसपी के सामने फफक पड़ीं. कहा कि 10 रुपये के लिए स्टैंड के इंचार्ज ने सरेआम अभद्र व्यवहार किया. इधर, स्टैंड इंचार्ज रवि रंजन शुक्ला ने कहा कि स्टैंड का शुल्क मांगा गया, तो सविता जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष होने का धौंस दिखाने लगीं. देख लेने व बर्बाद कर देने की धमकी दी गयी.
नगर डीएसपी ने थानेदार धनंजय कुमार को इस मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया. सविता जायसवाल ने सुरक्षा की मांग की. नगर थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि दोनों की शिकायत पर स्टेशन डायरी इंट्री की गयी है. न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version