जख्मी बच्चे की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

पानापुर : ट्रैक्टर की ठोकर से जख्मी ओपी क्षेत्र के पानापुर लहेरी टोला निवासी मो. फरमान के पुत्र मो. सलमान उर्फ सल्लू (12 वर्ष ) की मौत के बाद रविवार को जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुबह करीब नौ बजे ओपी के पास एनएच-28 को जमा कर प्रदर्शन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 5:03 AM
पानापुर : ट्रैक्टर की ठोकर से जख्मी ओपी क्षेत्र के पानापुर लहेरी टोला निवासी मो. फरमान के पुत्र मो. सलमान उर्फ सल्लू (12 वर्ष ) की मौत के बाद रविवार को जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुबह करीब नौ बजे ओपी के पास एनएच-28 को जमा कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान जाम स्थल के दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.
कई वीआईपी गाड़ियां व एंबुलेंस व स्कूल बस को फंसें देख ओपी पुलिस ने आक्रोशित लोगों से जाम समाप्त कराने का आग्रह किया. लेकिन, वे सझने को तैयार नहीं थे. हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 10 लोगों को हिरासत में ले लिया . इसके कुछ देर बाद जाम समाप्त हो गया . शनिवार को ट्रैक्टर से कुचल कर पानापुर निवासी मो. सलमान की मौत हो गई थी.
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव मिलकर जाम कर दिया. ओपी अध्यक्ष डीएन झा ने बताया स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दस लोगों को हिरासत में लिया. इसे देख सभी प्रदर्शनकारी मौके से निकल गये. करीब दो घंटे बाद एनएच पर आवागमन सामान्य हो पाया.

Next Article

Exit mobile version