14 घंटे देर से पहुंची बरौनी दिल्ली स्पेशल ट्रेन, हंगामा

मुजफ्फरपुर : स्पेशल ट्रेन अपने समय से गंतव्य पर पहुंचने में पूरी तरह फेल है. शनिवार को बरौनी से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन अपने समय से करीब 14 घंटे विलंब रविवार दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन के विलंब होने पर यात्रियों ने देर रात जंक्शन व एसएम कार्यालय में हंगामा किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 5:06 AM
मुजफ्फरपुर : स्पेशल ट्रेन अपने समय से गंतव्य पर पहुंचने में पूरी तरह फेल है. शनिवार को बरौनी से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन अपने समय से करीब 14 घंटे विलंब रविवार दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन के विलंब होने पर यात्रियों ने देर रात जंक्शन व एसएम कार्यालय में हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलने पर आरपीफ व जीआरपी मौके पर पहुंच यात्रियों को शांत कराया.
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन कब आयेगी, इसके बारे में रेल कर्मी कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं. रविवार की सुबह 10 बजे तक ट्रेन के नहीं आने पर यात्रियाें का गुस्सा फूट पड़ा. वे पूछताछ कार्यालय के बाहर हंगामा करने लगे. इसके बाद घोषणा की गयी कि ट्रेन दोपहर एक बजे तक आयेगी. तब जाकर यात्री शांत हुए.
नारायणपुर स्टेशन पर एक घंटे का ब्लॉक, रुकी रही मालगाड़ी
नारायणपुर स्टेशन पर रविवार को दोपहर 2.35 बजे से 3.35 बजे तक ट्रैक मेंटेनेंस के कारण ब्लॉक लिया गया. इससे जंक्शन पर माैर्य एक्सप्रेस व मालगाड़ी खड़ी रही. थोड़ी देर बाद मौर्य एक्सप्रेस को जंक्शन रवाना कर दिया गया. परिचालन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ब्लॉक के कारण ट्रेन को रोका गया.
होम सिग्नल फेल, पोरबंदर एक्सप्रेस रुकी : मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस को अचानक खोलने के बाद रोक दिया गया. इसी बीच गार्ड को सूचना मिली कि होम सिग्नल फेल हो गया है. करीब पांच मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई.
आरपीएफ ने जंकशन से सात को किया गिरफ्तार
आरपीएफ ने रविवार को विभिन्न मामलों में सात लोग को गिरफ्तार किया है. अवैध वेंडिंग में मेरठ के अहमदपुरा निवासी मोइन, ढोली के रमेश महतो, समस्तीपुर के मोहम्मद नवीश व अमर कुमार पासवान, चेन पुलिंग में मधुबन के अविनाश कुमार, अवैध प्रवेश में अहियापुर के दिनेश राम व नंद किशोर राम को पकड़ा गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया ने जंक्शन पर चेकिंग के दौरान सभी को पकड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version