23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर कांड : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को गिरफ्तार नहीं करने पर SC ने बिहार सरकार को लिया आड़े हाथ

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने मुजफ्फरपुर आश्रयगृह कांड की वजह से मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली मंजू वर्मा को उनके यहां से हथियार बरामद होने से संबंधित मामले में गिरफ्तार नहीं किये जाने पर मंगलवार के बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया. शीर्ष अदालत ने कहा कि 9 अक्टूबर के पटना उच्च न्यायालय […]

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने मुजफ्फरपुर आश्रयगृह कांड की वजह से मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली मंजू वर्मा को उनके यहां से हथियार बरामद होने से संबंधित मामले में गिरफ्तार नहीं किये जाने पर मंगलवार के बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया. शीर्ष अदालत ने कहा कि 9 अक्टूबर के पटना उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी पुलिस ने मंजू वर्मा को गिरफ्तार नहीं किया है. शीर्ष अदालत को सूचित किया गया कि मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने उनके खिलाफ दर्ज हथियारों से संबंधित मामले में सोमवार को बेगूसराय की अदालत में समर्पण कर दिया था.

न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने बिहार सरकार को उसके ढुलमुल रवैये के लिये आड़े हाथ लेने के साथ ही मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को भागलपुर जेल से पंजाब की पटियाला जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया. पीठ ने कहा कि ठाकुर को पटियाला जेल के अधीक्षक की निगरानी में रखा जायेगा. न्यायालय ने यह आदेश 25 अक्टूबर को सीबीआई द्वारा ब्रजेश ठाकुर के बेहद प्रभावशाली व्यक्ति होने और भागलपुर जेल में उसके पास से मोबाइल बरामद होने जैसे तथ्यों की जानकारी दिये जाने के बाद दिया.

न्यायालय ने ठाकुर को दी गयी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिये समय देने से भी इन्कार कर दिया. पीठ ने कहा, ‘‘हम उसे बिहार से बाहर भेजे जाने तक जवाब दाखिल करने की समय देने से इन्कार करते हैं.” इस बीच, याचिकाकर्ता निवेदिता झा के वकील ने कहा कि मंजू वर्मा के खिलाफ शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज होने के बावजूद उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. पीठ ने बिहार सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार से सवाल किया कि पूर्व मंत्री को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? क्या वह कानून से ऊपर हैं? वह पूर्व मंत्री हो सकती हैं परंतु वह कानून से ऊपर नहीं हैं.

उच्च न्यायालय ने9 अक्टूबर को उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी. उन्हें अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? आप अभी तक क्या कर रहे थे? आईये इसका विवरण देखते हैं.” कुमार ने कहा कि उन्हें मंजू वर्मा से संबंधित विवरण प्राप्त करने का निर्देश लेने के लिये कुछ समय दिया जाये. इस मामले में न्याय मित्र की भूमिका निभा रहीं अधिवक्ता अपर्णा भट ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले की सीबीआई के जांच दल के एक सदस्य को बदला गया है. पीठ ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच ब्यूरो के वकील से जानना चाहा कि जांच दल के स्वरूप को न्यायालय की अनुमति के बगैर कैसे बदला गया.

पीठ ने कहा, ‘‘हमें इस तरह की उम्मीद थी, इसलिए हमने 25 अक्टूबर को आदेश दिया था कि न्यायालय की अनुमति के बगैर जांच दल में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए. कल तक हमें 25 अक्टूबर की स्थिति के अनुसार और आज की स्थित के अनुसार जांच दल के उन सदस्यों के नाम चाहिए. पीठ इस मामले में गुरुवार को आगे सुनवाई करेगा. मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में लड़कियों से कथित रूप से बलात्कार और उनके यौन शोषण की घटनाएं सामने आने पर ब्रजेश ठाकुर सहित 11 लोगों के खिलाफ 31 मई को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में इसकी जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी गयी थी. जांच ब्यूरो ने अब तक 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें