मुजफ्फरपुर :एनजीओ के सदस्यों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू, ब्रजेश के सीने में दर्द, गोरखपुर में हुआ इलाज

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह का संचालन करने वाली ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सदस्यों की चल-अचल संपत्ति को सरकारी कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गुरुवार की देर शाम मुशहरी के अंचलाधिकारी ने बालिका कांड के आरोपित ब्रजेश ठाकुर की पत्नी प्रो डॉ आशा के साहू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 7:30 AM
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह का संचालन करने वाली ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सदस्यों की चल-अचल संपत्ति को सरकारी कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
गुरुवार की देर शाम मुशहरी के अंचलाधिकारी ने बालिका कांड के आरोपित ब्रजेश ठाकुर की पत्नी प्रो डॉ आशा के साहू रोड स्थित आवास समेत एनजीओ के सभी छह सदस्यों के मकानों पर नोटिस चिपका दिया है. डीएम मोहम्मद सोहैल के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है.
जिला प्रशासन की ओर से जारी नोटिस में सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सदस्यों से पूछा गया है कि क्यों नहीं आपकी संपत्ति को सरकार अपने अधीन ले ले. साथ ही उनकी चल व अचल संपत्ति का विवरण भी उनसे पूछा गया है.
जवाब के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि जिला प्रशासन के संज्ञान के अलावा यदि दूसरी जगह आपकी संपत्ति हो तो प्रशासन को बताएं. एक सप्ताह के भीतर समुचित जवाब नहीं मिलने पर चल व अचल संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.मालूम हो कि बालिका गृह कांड की जांच सीबीआई कर रही है. साथ ही ब्रजेश ठाकुर व उनके परिवार के लोगों की आय व संपत्ति की जांच आयकर विभाग भी कर रहा है. प्रवर्त्तन निदेशालय ने अलग से एक मामला दर्ज कर रखा है. जिला प्रशासन अपने स्तर से संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव पहले ही भेज चुका है.
ब्रजेश को सीने में दर्द की शिकायत, गोरखपुर में हुआ इलाज
मुजफ्फरपुर : आम्रपाली एक्सप्रेस से पटियाला जेल जा रहे ब्रजेश ठाकुर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार को गोरखपुर में उतारा गया. वहां पर डॉक्टर की टीम ने उनका चेकअप किया. हालांकि, डॉक्टर ने स्थिति सामान्य बताया. उसे इलाज के बाद उसी ट्रेन से पटियाला के लिए रवाना कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version