मुजफ्फरपुर : अहियापुर में आभूषण कारोबारी का 1.55 लाख रुपये उड़ाया
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र सहबाजपुर उत्क्रमित विद्यालय के दक्षिण लीची गाछी मुहल्ले से आभूषण कारोबारी मनोज कुमार की बाइक में टंगा रुपये से भरा झोला उचक्कों ने उड़ा लिया. झोला में एक लाख 55 हजार रुपये था. मिठनसराय गांव निवासी मनोज कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि शनिवार को 11 […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र सहबाजपुर उत्क्रमित विद्यालय के दक्षिण लीची गाछी मुहल्ले से आभूषण कारोबारी मनोज कुमार की बाइक में टंगा रुपये से भरा झोला उचक्कों ने उड़ा लिया. झोला में एक लाख 55 हजार रुपये था. मिठनसराय गांव निवासी मनोज कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
उसने बताया कि शनिवार को 11 बजे के करीब एसबीआई के एसकेएमसीएच ब्रांच से वह 55 हजार रुपये निकाला था. बैंक से उसे 50 रुपये के नोट की 11 गड्डी मिली थी. एक लाख रुपया वह घर से लेकर चला था,जाे झोला में ही था. छोटा नोट होने के कारण वह सारा पैसा झोला में रख कर बाइक में टांग लिया. सहबाजपुर उत्क्रमित विद्यालय के दक्षिण लीची गाछी मुहल्ले में एक परिचित से मिलने के लिए गया था. मिल कर लौटा तो बाइक के हैंडल में टंगे रुपये से भरा झोला नहीं था.
काफी खोजबीन की, इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी. मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि बैंक से दो हजार व पांच सौ के नोट मांगा था. लेकिन पचास पचास की गड्डी ही मिली.