सड़क किनारे दुकान लगाने के लिए दो पक्षों में भिड़ंत

मुजफ्फरपुर : सरैयागंज पंकज मार्केट के सामने सड़क किनारे दुकान लगाने को लेकर शनिवार की देर रात दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. आपस में मारपीट व गाली-गलौज के बाद बवालियों ने आस-पास खड़े आम राहगीरों की भी पिटाई कर दी. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घंटा भर तक सड़क पर ही हंगामा होता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 7:51 AM
मुजफ्फरपुर : सरैयागंज पंकज मार्केट के सामने सड़क किनारे दुकान लगाने को लेकर शनिवार की देर रात दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. आपस में मारपीट व गाली-गलौज के बाद बवालियों ने आस-पास खड़े आम राहगीरों की भी पिटाई कर दी. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घंटा भर तक सड़क पर ही हंगामा होता, लेकिन पुलिस नहीं पहुंच सकी.
स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत किया.दिवाली में पूजन सामग्री व बर्तन आदि की अस्थायी दुकानें पंकज मार्केट के आस-पास सड़क के दोनों तरफ लगती है. शनिवार को शाम से ही इसकी तैयारी चल रही थी. रात करीब साढ़े 12 बजे अचानक दो पक्षों के लोग दुकान के लिए जगह पर कब्जे को लेकर भिड़ गये. दोनों तरफ से महिलाएं भी आ गयी. देखते ही देखते गाली-गलौज व मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान कुछ दूरी पर आइसक्रीम व दहीबड़ा के ठेले पर कुछ लोग खड़े तमाशा देख रहे थे.
एक पक्ष के युवकों ने वहां पहुंचकर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी. इससे वहां भगदड़ की स्थिति बन गयी. इस बीच कुछ स्थानीय लोग बीच-बचाव के लिए जुट गये. हालांकि घंटा भर से अधिक समय तक सड़क पर ही ड्रामा चलता रहा, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. मोहल्ले के लोग भी इससे सहमे हुए थे. वहीं, सड़क पर भीड़ देखकर राहगीर दूर से ही रास्ता भी बदल ले रहे थे.

Next Article

Exit mobile version