आरपीएफ ने टिकट बिचौलिये को पकड़ा
मुजफ्फरपुर : आरपीएफ ने रविवार की सुबह आरक्षण काउंटर पर टिकट दलाली करने की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान एक बिचौलिये आरपीएफ को देख कर भागने लगा. आरपीएफ की टीम ने उसे घेर कर मालगोदाम चौक से गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान माड़ीपुर के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी अजय कुमार के रूप में हुई […]
मुजफ्फरपुर : आरपीएफ ने रविवार की सुबह आरक्षण काउंटर पर टिकट दलाली करने की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान एक बिचौलिये आरपीएफ को देख कर भागने लगा. आरपीएफ की टीम ने उसे घेर कर मालगोदाम चौक से गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान माड़ीपुर के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है. युवक के पास चार व्यक्तियों के कन्फर्म टिकट मिले हैं. युवक से देर रात तक पूछताछ जारी है.
जानकारी के अनुसार, सुबह आरक्षण टिकट काउंटर संख्या तीन पर गाड़ी संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस की नई दिल्ली से सीवान के लिये दलाल चार अन्य लोगों का टिकट कटाने आया. टिकट दलाली करने की सूचना मिलते ही अारपीएफ मौके पर पहुंच युवक की खोज में जुट गयी. उस दौरान दलाल आरपीएफ को चकमा देकर वहां से फरार होने का प्रयास करने लगा.
लेकिन, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा अपनी टीम के साथ उसे खदेड़ कर मालगोदाम चौके के समीप से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक मोबाइल, एक भरा हुआ आरक्षण टिकट फॉर्म, दो खाली फॉर्म व नगद 15 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.टिकट दलाल ने बताया कि आरक्षण काउंटर पर तैनात कर्मचारी पंकज कुमार से उसका साठगांठ है.
उसकी एक पेंट की दुकान भी है. यहां उससे मुलाकात होती थी. उनकी मदद से वह टिकट कन्फर्म कराता था. प्रति स्लीपर टिकट बनाने के एवज में 500 प्रति टिकट व 1000 एसी टिकट के लिए वह यात्रियों से लेता था. आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि युवक के मोबाइल से कई अहम सुराग मिले हैं. युवक लगातार काउंटर कर्मचारी के संपर्क में है. बरामद मोबाइल के सीडीआर से जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.