”हल्ला बोल दरवाजा खोल” रैली में बोले उपेंद्र कुशवाहा, हमारी ताकत बढ़ी, मुझे कम नहीं आंकें

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय लाेक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की लोकसभा चुनाव में रालाेसपा के सीट शेयरिंग के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे और मेरी पार्टी को नीचे स्तर का समझना उनकी भूल है. सीएम को समझना चाहिए कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 7:54 AM
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय लाेक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की लोकसभा चुनाव में रालाेसपा के सीट शेयरिंग के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे और मेरी पार्टी को नीचे स्तर का समझना उनकी भूल है. सीएम को समझना चाहिए कि हम एक ही परिवार से आते हैं, फिर नीच का सवाल कहां से आता है.
हम सम्मान जनक समझौते में विश्वास रखते हैं. मंत्री रविवार को एलएस कॉलेज मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित हल्ला बोल दरवाजा खोल रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी ताकत बढ़ी है. इसका अंदाजा सभी को है.
कहां गई डीएनए रिपोर्ट
कुशवाहा ने विगत विधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के एक बयान से काफी उथल पुथल मच गया था. पीएम ने एक दूसरे संदर्भ में डीएनए की बात की थी. उसे सीएम नीतीश कुमार ने अपने ऊपर ले लिया. पूरे राज्य से लोगों के नाखून व बाल मंगवाये गये. लेकिन, दिलचस्प बात यह है कि डीएनए रिपोर्ट नहीं आयी है.
सीएम को इस रिपोर्ट को जनता के बीच सार्वजनिक करना चाहिए. जजों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव जरूरी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जज की नियुक्ति में बदलाव किये बिना गरीबों को न्याय नहीं मिल सकता है. जजों की कमेटी ही जज की बहाली कर रही है. मंत्री ने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि इतने बड़े पद की नियुक्ति का निर्णय सिर्फ पांच लोगों की कमेटी लेती है.

रालोसपा की रैली में जा रही बस ने बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचला, मौत

मीनापुर (मुजफ्फरपुर) : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 रामपुरहरी फिर से हादसे का गवाह बना. रविवार 11 बजे में रालोसपा की रैली में मुजफ्फरपुर जा रही बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एक ने इलाज के लिए जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. उनकी शिनाख्त हथौड़ी थाने के नरमाडीह गांव के वीरेंद्र सहनी (35), गणेश सहनी (40) व रामबाबू सहनी (35) के रूप में हुई है. तीनों एक ही परिवार के हैं.
मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज के मैदान में रालोसपा के हल्ला बोल, दरवाजा खोल कार्यक्रम आयोजित था. इसमें भाग लेने के लिए पार्टी कार्यक्रम से भरी यह बस आ रही थी. रामपुरहरी पेट्रोल पंप से तेल लेकर बाइक से ये तीनों युवक सीतामढ़ी के लिए सड़क क्रास कर रहे थे. बसचालक ने बाइक सवारों को सामने देख अपना संतुलन खो दिया. उसने विपरित दिशा में आकर बाइक पर बस चढ़ा दी. मौके पर ही दो की मौत हो गयी.
दोनों का चेहरा पहचानना मुश्किल था. एक घायल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. मुकसुदपुर पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया. सड़क जाम होने से पहले अनहोनी टालने के लिए पुलिस ने बस को अपने कब्जे मे लेकर मीनापुर थाने पर भेज दिया, जबकि शवों को पोस्टमास्टर्म के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इधर, घटना की खबर मिलते ही नरमा गांव से बड़ी संख्या में लोग एनएच-77 पर पहुंच गये. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर जम कर बवाल काटा.
वरीय अधिकारियों को बुलाने व मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. खबर मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार व दारोगा उदय सिंह के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उनके समझाने-बुझाने का लोगों पर कोई असर नहीं दिखा. लोगों ने बांस बल्ले से एनएच को घेर दिया. टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया. परिजन भी सड़क पर विलाप करने लगे. वाहनों की लंबा कतार लग गयी. रालोसपा की रैली की गाड़ियां भी जाम में फंसी रहीं. बाद में बड़ी संख्या में महिला पुलिस को बुला लिया गया. आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रुपये का चेक मिलने के बाद जाम हटा. करीब चार बजे अावागमन बहाल हुआ.

Next Article

Exit mobile version