प्रॉक्टर पद से हटाये गये डॉ विवेकानंद, विवि प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर राजभवन को भेजा

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के प्रॉक्टर (कुलानुशासक) डॉ विवेकानंद शुक्ला को पद से हटा दिया गया है. इन्हें राज्यपाल सह कुलाधिपति के आदेश पर हटाया गया है. राजभवन में प्रॉक्टर के बारे में कुछ शिकायतें मिली थीं. इसके बाद राजभवन से एक पत्र वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव के नाम भेज प्रॉक्टर को अविलंब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 5:16 AM
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के प्रॉक्टर (कुलानुशासक) डॉ विवेकानंद शुक्ला को पद से हटा दिया गया है. इन्हें राज्यपाल सह कुलाधिपति के आदेश पर हटाया गया है. राजभवन में प्रॉक्टर के बारे में कुछ शिकायतें मिली थीं.
इसके बाद राजभवन से एक पत्र वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव के नाम भेज प्रॉक्टर को अविलंब पद से हटाने को कहा गया था. इसके बाद विवि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रॉक्टर को पद मुक्त कर दिया है. डॉ विवेकानंद शुक्ला प्रॉक्टर बनने से पहले दो-दो बार कुलसचिव के पद पर काम कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version