केजरीवाल अस्पताल को मिलेगा सरकारी एंबुलेंस

मुजफ्फरपुर: एइएस पीड़ित बच्चों को देखने शुक्रवार को शहर पहुंचे जिले के प्रभारी सह शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने जूरन छपरा स्थित केजरीवाल अस्पताल को सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की. एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल के दौरा के बाद सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री ने कहा कि बीमार बच्चों का दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2014 1:07 PM

मुजफ्फरपुर: एइएस पीड़ित बच्चों को देखने शुक्रवार को शहर पहुंचे जिले के प्रभारी सह शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने जूरन छपरा स्थित केजरीवाल अस्पताल को सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की.

एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल के दौरा के बाद सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री ने कहा कि बीमार बच्चों का दोनों अस्पताल में अच्छा इलाज हो रहा है.

केजरीवाल में बीमार बच्चों को लाने व ले जाने में असुविधा नहीं हो, इसके लिए सरकार की ओर से एंबुलेंस दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार बीमारी को लेकर काफी गंभीर है. लेकिन परेशानी की बात यह है कि अब तक बीमारी का पता नहीं चल पाया है. जबकि विगत कई सालों से देश व विदेश के डॉक्टर बीमारी की वजह जानने के लिए शोध में जुटे हैं. अस्पतालों में संसाधन व डॉक्टर की कमी के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, यह सही है कि स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए बहुत कुछ करना अभी बांकी है. इसके लिए काम किया जा रहा है. जल्द ही इसके परिणाम सामने आयेंगे.

प्रखंड में करेंगे मीटिंग. प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले के दौरे पर आये शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने कहा कि बतौर प्रभारी मंत्री वे जिला मुख्यालय के बदले प्रखंड स्तर पर मीटिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि बीस सूत्री सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा प्रखंडवार करने से सही स्थिति की जानकारी मिलेगी.

प्रभारी मंत्री का स्वागत. शिक्षा सह जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में आगमन पर जिला जदयू टीम ने मंत्री का जिला अतिथि गृह में स्वागत किया. स्वागत करनेवालों में राज्य महिला आयोग के सदस्य शहनाज बानो, पूर्व विधायक प्रो अरुण कुमार, जिला ध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा, महानगर अध्यक्ष शब्बीर अहमद, अखिलेश सिंह, नरेंद्र पटेल, अनुपम कुमार, सुबोध कुमार, कुमारेश्वर मोख्तार ताबिश, डॉ गायत्री पटेल, निरंजन राय, संजय सिंह, गणोश पटेल, शैलेश शैलू, अजेंद्र सहनी, चंद्रिका साहू, प्रवक्ता पंकज किशोर पप्पू आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version