22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम ने की डाक परीक्षा पेपर लीक की जांच

मुजफ्फरपुर: भारतीय डाक विभाग के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच शुक्रवार को केंद्रीय टीम ने की. भारतीय डाक विभाग निदेशक बी शांता रमण के नेतृत्व में पहुंची छह सदस्यीय टीम ने कुढ़नी स्थित दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन व फकुली पुलिस से सभी मुद्दों पर बात की. टीम में दिल्ली, पटना व मुजफ्फरपुर […]

मुजफ्फरपुर: भारतीय डाक विभाग के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच शुक्रवार को केंद्रीय टीम ने की. भारतीय डाक विभाग निदेशक बी शांता रमण के नेतृत्व में पहुंची छह सदस्यीय टीम ने कुढ़नी स्थित दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन व फकुली पुलिस से सभी मुद्दों पर बात की. टीम में दिल्ली, पटना व मुजफ्फरपुर के अधिकारी शामिल थे.

दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य राजीव रंजन व उप प्राचार्य एके राय से करीब चार घंटे तक परीक्षा के दौरान घटित घटनाओं की जानकारी ली. परीक्षार्थियों की गतिविधियों के संबंध में भी पूछताछ की. स्कूल प्रबंधन ने पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय जांच टीम को सौंप दी है. पुलिस अधिकारी व स्कूल प्रबंधन के मिली जानकारी के आधार पर टीम परीक्षा रद्द करने का फैसला ले सकती है. प्रतिभाओं को भविष्य में दोबारा मौका देने के लिए फिर से परीक्षा हो सकती है.

चार अधिकारियों की निगरानी में खुला प्रश्न पत्र: स्कूल प्रबंधन ने अधिकारी को बताया कि परीक्षा संबंधी सामग्री, ओएमआर सीट, प्रश्न पुस्तिका सात जून को मिला. रविवार को चार पर्यवेक्षकों की निगरानी में परीक्षा सामग्री का बंडल खोला गया. इसलिए यहां से संदेह नहीं है. परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्राधीक्षक ने एक परीक्षार्थी को बाथरू म से पकड़ा. वह फोन से दूसरे से नोट करा रहा था. उसकी कॉपी में सौ में सौ प्रश्न हल कर लिये गये थे. वहीं बाथरू म वाले परीक्षार्थी की कॉपी से नकल कर रहा दूसरा नकलची भी 77 अंक का सवाल हल कर चुका था. दोनों को पकड़ा गया. इसके बाद प्राथमिकी हुई.

अब तक नहीं खुला प्रश्न पत्र लीक होने का राज : जिले के 34 केंद्रों पर भारतीय डाक विभाग की परीक्षा हुई थी. इसमें डाक सहायक व छंटाई डाक सहायक पद के लिए 18 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. प्रश्न पत्र लीक कर गया था. जिले में चार परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया था. इनमें दो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. दो युवक को पीआर बाउंड पर मुक्त किया गया था. इसके बाद डाक विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं, आखिर प्रश्न पत्र पटना से लीक हुआ या मुजफ्फरपुर से. प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि इस परीक्षा के प्रश्न पत्र पटना से लीक हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें