एइएस से चार और मासूमों ने तोड़ा दम
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के लिए महामारी बन चुकी एइएस ने शुक्रवार को चार और मासूमों की जान ले ली. इस तरह से इस साल बीमारी से मरनेवाले बच्चों की संख्या 72 हो गयी है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर 50 बच्चों के मरने की पुष्टि की गयी है. शुक्रवार को आठ नये बच्चों को इलाज के लिए […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के लिए महामारी बन चुकी एइएस ने शुक्रवार को चार और मासूमों की जान ले ली. इस तरह से इस साल बीमारी से मरनेवाले बच्चों की संख्या 72 हो गयी है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर 50 बच्चों के मरने की पुष्टि की गयी है.
शुक्रवार को आठ नये बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं, केजरीवाल व एसकेएमसीएच में अभी 58 बच्चों का इलाज चल रहा है. इस दौरान अटलांटा से आये विशेषज्ञ बीमारी का पता लगाने के लिए दिन भर अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं. इस दौरान वे पीड़ित बच्चों का हाल जानने के साथ उनके परिजनों से भी बात कर रहे हैं. साथ ही बच्चों के इलाज में लगे डॉक्टरों से भी जानकारी ली जा रही है, ताकि बीमारी को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके, लेकिन इसमें इस बार कितनी सफलता मिल पायी है, अभी तक इसके बारे में विशेषज्ञों की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा है.
शुक्रवार को ताजपुर समस्तीपुर के निवासी तीन वर्षीया रुखसाना की मौत एसकेएमसीएच में लाने के साथ ही हो गयी. वहीं, सरफुद्दीनपुर स्थित नाना के यहां बीमार पड़ी थी. उसके पिता मो शाहिदुल उसे लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे थे, जबकि तीन बच्चे की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. एइएस से पीड़ित आठ बच्चों को एसएकेएमसीएच व पांच बच्चों को केजरीवाल में भरती किया गया. शुक्रवार को ठीक हो चुके तीन बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, जबकि दो बच्चों के बारे में बताया गया, उनके परिजन बिना बताये उन्हें अस्पताल से लेकर चले गये हैं. हालांकि इसमें सवाल ये उठता है, जब वार्डो में 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी रहती है, ऐसे में किसी पीड़ित बच्चे को उसके परिजन लेकर कैसे जा सकते हैं.
एसकेएमसीएच में भरती हुए बच्चे
– रमेश कुमार, पांच वर्ष, पिता रामसागर राम, रसुलपुर, अहियापुर
– गौतम कुमार, पांच वर्ष, पिता सत्येंद्र सहनी, पकड़ी, बरकुदर, हथौड़ी
– शिवम कुमार, तीन वर्ष, पिता मिथिलेश पासवान, मौला पीयर
– संध्या कुमारी, एक वर्ष, पिता दुर्योधन सहनी, माधोपुर, अहियापुर
– प्रियंका कुमारी, दस वर्ष, पिता उपेंद्र राम, बहादुरपुर, मीनापुर
– सूरज कुमार, एक वर्ष, पिता मदन सहनी, कटरा
– अभिषेक कुमार, डेढ़ वर्ष, पिता प्रमोद राय, मुशहरी
– अविनाश कुमार, ढ़ाई वर्ष, पिता प्रमोद प्रसाद, चकजमाल, मीनापुर
केजरीवाल में भरती हुए बच्चे
– अंकेत, चार वर्ष, पिता मिथिलेश ओझा, मणिका, मुशहरी
– सोनू, दो वर्ष, पिता राजकुमार ठाकुर, राजेपुर, पूर्वी चंपारण
– आयुष राज, तीन वर्ष, पिता गुड्डू राय, बरहसन, मीनापुर
– बजरंगी, पांच वर्ष, पिता वासुदेव सहनी, पिपरा
इन बच्चों की गयी जान
– रुखसाना, तीन वर्ष, पिता मो शाहिदुल, ताजपुर, समस्तीपुर
– मंचन कुमारी, चार वर्ष, पिता भागीरथ प्रसाद, बहिदुलपुर, पारू
– बबीता कुमारी, तीन वर्ष, पिता सुशील सहनी, चकशंभु, सीतामढ़ी
– रूपेश कुमार, चार वर्ष, पिता मंजीत सहनी, कमलदह, बथनाहा,सीतामढ़ी