कुढ़नी में दीया जलाते महिला झुलसी, मौत
कुढ़नी : दीपावली की रात अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी में करीब छह घर जल गये. उधर, सकरी में दीपक जला रही रूदल राय की पत्नी मरछिया देवी (60) की झुलसने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे राजद नेता बबलू कुशवाहा ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. इधर, आधे दर्जन घरों में आग […]
कुढ़नी : दीपावली की रात अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी में करीब छह घर जल गये. उधर, सकरी में दीपक जला रही रूदल राय की पत्नी मरछिया देवी (60) की झुलसने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे राजद नेता बबलू कुशवाहा ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
इधर, आधे दर्जन घरों में आग से हजारों रुपये सहित लाखों की संपत्ति जल गयी. अग्निपीड़ितों में बलौरडीह की शीला देवी व बबीता देवी शामिल हैं. जिला पार्षद सुजीत रजक ने सहायता राशि दी. वहीं, तुर्की ओपी के लक्ष्मीपुर में अशोक राम का घर भी खाक हो गया. बंगरा हरदास में दीपावली की रात पटाखे से बैद्यनाथ मांझी व रामप्रीत मांझी का फूस खाक हो गया.