मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर मंडल का नरकटियागंज जंक्शन व कपरपुरा स्टेशन जल्द ही सोनपुर मंडल का हिस्सा बनेगा. विभागीय स्तर पर इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये रेलवे की ओर से यह पहल की गयी है. दोनों मंडलों के डीआरएम ने स्टेशनों के निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
जंक्शन पर शुक्रवार को सप्तक्रांति से नरकटियागंज रवाना होने के लिये सोनपुर मंडल के डीआरएम अतुल्य सिन्हा जंक्शन पहुंचे. जंक्शन पर पहुंच कर उन्होंने दक्षिणी द्वार पर निर्माणाधीन लिफ्ट का निरीक्षण किया और अगले माह तक काम पूरा करने का निर्देश दिया. प्लेटफॉर्म पर संख्या तीन पर लगे सप्तक्रांति के पास पहुंचने से पूर्व उन्होंने तीन व चार नंबर प्लेटफॉर्म का भी जायजा लिया.
उन्होंने कहा कि कार्य में गति लाते हुए जल्द ही काम को खत्म किया जाये. 12.35 बजे वह नरकटियागंज के लिये रवाना हो गये. वहां पहुंचकर उन्होंने समस्तीपुर डीआरएम के नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर रेल मंडल से जुड़ा रहने वाला नरकटियागंज जंक्शन व कपरपुरा स्टेशन सोनपुर मंडल में शामिल करने की बात कही.
दी जायेगी बेहतर सुविधा
समस्तीपुर डीआरएम ने रविन्द्र कुमार जैन ने बताया कि डिवीजन कोई हो, है तो रेल का ही. रेलवे का विकास हो और यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके, इसी का प्रयास किया जा रहा है. नरकटियागंज से वाल्मिकीनगर रोड तक सोनपुर मंडल में शामिल करने की कवायद को लेकर अधिकारियों ने कार्य को तेज कर दिया है. निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम एके पाण्डेय, सीनीयर डीओएम बीएन लाल, एके यादव, डीएन टू आरएन झा, परिचालक प्रबंधक अमरेश कुमार आदि मौज्ूद आदि थे.
, बीसीएम वीरेन्द्र कुमार, एसएस लालबाबू राउत, आइओ डब्लू प्रभात कुमार, जीबीआई एन के तिवारी सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद रहे.