एसकेएमसीएच की स्वास्थ्य सेवा होगी बेहतर
मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मधुरेंद्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को एसकेएमसीएच अस्पताल, कॉलेज व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों के इलाज व दवाओं की जानकारी ली. एसकेएमसीएच में बढ़ती मरीजों की संख्या के लिहाज से व्यवस्था में कमी को उन्होंने चिंताजनक बताया. उन्होंने अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर […]
मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मधुरेंद्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को एसकेएमसीएच अस्पताल, कॉलेज व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों के इलाज व दवाओं की जानकारी ली.
एसकेएमसीएच में बढ़ती मरीजों की संख्या के लिहाज से व्यवस्था में कमी को उन्होंने चिंताजनक बताया. उन्होंने अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर को व्यवस्था को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया. संयुक्त निदेशक ने कहा कि यहां कई छोटी-छोटी समस्याएं हैं.
इसे ठीक कर एसकेएमसीएच को बेहतर बनाया जा सकता है. उन्होंने वार्ड में मरीजों से मिल कर इलाज व दवा के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद वे सदर अस्पताल पहुंचे. यहां भी उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया. अस्पताल प्रबंधक चंद्रिका सिंह से ओपीडी में मरीजों की संख्या, बंध्याकरण व अन्य ऑपरेशन की जानकारी ली. उन्होंने सिविल सजर्न को ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.
निरीक्षण में उनके साथ क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ एसएम मुश्ताक, सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण, उपाधीक्षक डॉ बीएन झा, गुणानंद चौधरी, खतीबुर्रहमान मुख्य रूप से मौजूद थे.