हथौड़ी के युवक की कोरलहिया में हत्या
मुजफ्फरपुर: एनएच-77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर स्थित कोरलहिया पुल के नीचे सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. उसके आसपास काफी खून बिखरा पड़ा था. मृतक की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के रामपुर उत्तरी गांव निवासी लालबाबू शाही के 20 वर्षीय पुत्र कृष्ण मुरारी उर्फ बुल्लु के रूप में हुई है. घटना के […]
मुजफ्फरपुर: एनएच-77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर स्थित कोरलहिया पुल के नीचे सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. उसके आसपास काफी खून बिखरा पड़ा था. मृतक की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के रामपुर उत्तरी गांव निवासी लालबाबू शाही के 20 वर्षीय पुत्र कृष्ण मुरारी उर्फ बुल्लु के रूप में हुई है.
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कोरलहिया पुल के समीप एनएच-77 को सुबह साढ़े सात बजे से ही जाम कर दिया. जाम करीब साढ़े तेरह घंटे तक रहा. इस दौरान इस मार्ग पर यातायात पूरी तर ठप रहा. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.
जानकारी के अनुसार मृतक बुल्लु खनुआ गांव स्थित एक मुर्गी फार्म में काम करता था. रविवार की रात मुर्गी फार्म से अपने साइकिल से घर लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने कोरलहिया पुल के समीप उसकी हत्या कर दी. अहले सुबह उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की उस पर नजर पड़ी.
लोगों ने घटना के विरोध में सड़क पर बांस-बल्ला लगा कर व टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर बीडीओ सत्येंद्र कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष गोरखराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन दोनों को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. काफी प्रयास के बाद भी लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. उनकी मांग थी कि पहले पुलिस श्वान दस्ता बुला कर मामले की जांच कराये व हत्यारे को गिरफ्तार करे.
लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग भी कर रहे थे. लोगों की मांग पर पुलिस ने श्वान दस्ता को मौके पर बुलाया, पर लोगों ने उसे अप्रशिक्षित बताते हुए एसपी पंकज सिन्हा को बुलाने की मांग करने लगे. बाद में सीतामढ़ी के सदर डीएसपी संजय कुमार व औराई बीडीओ भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को मौके पर ही पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत बीस हजार रुपये व कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत पंद्रह सौ रुपये भी दिये गये. तब जाकर शाम करीब शाम साढ़े आठ बजे जाम समाप्त हुआ.