जिले के पांच घाटों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम
मुजफ्फरपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर चिकित्सा की पूरी व्यवस्था रहेगी. जिले के प्रमुख छठ घाटों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी, ताकि जरूरतमंद लोगों को सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके. डॉक्टरों की टीम के साथ एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी. पांच घाट सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, लकड़ीढाई […]
मुजफ्फरपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर चिकित्सा की पूरी व्यवस्था रहेगी. जिले के प्रमुख छठ घाटों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी, ताकि जरूरतमंद लोगों को सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके. डॉक्टरों की टीम के साथ एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी. पांच घाट सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, लकड़ीढाई घाट, साहु पोखर घाट और अखाड़ाघाट पर डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टॉफ के साथ टीम तैनात की गयी है.
टीम आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं से लैस रहेगी. इसके लिए चिकित्सा दल का गठन किया जा चुका है. छठ के मौके पर गठित मेडिकल टीम 12 नवंबर से काम करने लगेगी. सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र भगत ने संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि छठ पर्व के दौरान टीम में शामिल किये गये डॉक्टरों व कर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराएं.
चिकित्सा प्रभारियों को किया अलर्ट : जिले के सभी पीएचसी, अनुमंडलीय, रेफरल व सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व उपाधीक्षकों को अलर्ट जारी किया गया है.
सीएस ने निर्देश दिया है कि छठ के दौरान हमेशा सजग रहें. गठित मेडिकल टीमों पर नजर रखें. इसके साथ ही अस्पताल के ओटी को भी व्यवस्थित रखेंगे. ताकि आपातकालीन स्थिति में सहज रूप से सेवा उपलब्ध करायी जा सके. एंबुलेंस चिकित्सा सेवा को भी 24 घंटे व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया है.