नगर थाना पुलिस को रात्रि गश्ती के लिए मिला टॉर्च

मुजफ्फरपुर: पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए कई निजी संस्थान आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को सामाजिक संस्था सरकार शाबिर पार्क रहमतुल्लाहअलय की ओर से नगर थाना पुलिस को छह टॉर्च व 12 रेनकोट उपलब्ध कराये गये हैं. इसका उपयोग रात्रि गश्ती में किया जायेगा. संस्था की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

मुजफ्फरपुर: पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए कई निजी संस्थान आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को सामाजिक संस्था सरकार शाबिर पार्क रहमतुल्लाह
अलय की ओर से नगर थाना पुलिस को छह टॉर्च व 12 रेनकोट उपलब्ध कराये गये हैं.

इसका उपयोग रात्रि गश्ती में किया जायेगा. संस्था की ओर से कोषाध्यक्ष संजय कुमार केजरीवाल, शिवकुमार बंका, नारायण शर्मा व बसीउल हक ने नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद को ये समान सौंपे.

आदर्श नाका का होगा जीर्णोद्धार श्री केजरीवाल ने कहा कि संस्था जल्द ही आदर्श नाका (सरैयागंज नाका) के जीर्णोद्धार में भी सहयोग करेगी. नाका के समीप प्याऊ लगाया जायेगा. इसका उपयोग पुलिसकर्मियों के साथ आमलोग भी कर सकेंगे. साथ ही नाका के अंदर पुलिसकर्मियों के लिए भी आरामगाह बनाया जायेगा.

नगर थानाध्यक्ष ने संस्था के इस पहल को सकारात्मक कदम बताते हुए इससे पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद मिलने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version