11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को चलती गाड़ी से फेंका

मुजफ्फरपुर/मुरौल: सकरा थानाक्षेत्र के ढोली बाजार निवासी स्वर्गीय लाल बाबू राय का पुत्र वीरेंद्र कुमार (17) अपहर्ताओं के चंगुल से बाल-बाल बच गया. अपराधी उसे जबरन बोलेरो में बैठा कर ले जा रहे थे. पर समस्तीपुर जिला के पूसा बाजार बाइपास के समीप लोगों ने शक होने पर बोलेरो का पीछा किया. लोगों को अपनी […]

मुजफ्फरपुर/मुरौल: सकरा थानाक्षेत्र के ढोली बाजार निवासी स्वर्गीय लाल बाबू राय का पुत्र वीरेंद्र कुमार (17) अपहर्ताओं के चंगुल से बाल-बाल बच गया. अपराधी उसे जबरन बोलेरो में बैठा कर ले जा रहे थे. पर समस्तीपुर जिला के पूसा बाजार बाइपास के समीप लोगों ने शक होने पर बोलेरो का पीछा किया. लोगों को अपनी ओर आता देख अपराधियों ने उसे चलती गाड़ी से बाहर फेंक कर सकरा की ओर भाग निकले.

सूचना पाकर पूसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व वीरेंद्र को अपने साथ थाना ले गयी. वहां समस्तीपुर के सदर डीएसपी राजेश कुमार ने उससे घंटों पूछताछ की. बाद में इसकी सूचना मुजफ्फरपुर पूर्वी डीएसपी अरविंद कुमार गुप्ता को दी गयी. उनके निर्देश पर देर शाम सकरा थाना पुलिस छात्र को लेकर थाने पहुंची.

वहां पूछताछ के क्रम में वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि शाम में उसके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें उसके भाई सुरेंद्र कुमार का महमदा कोल्ड स्टोरेज के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कही गयी. इसके तुरंत बाद वह साइकिल से महमदा के लिए रवाना हुआ. रैनी नर्सरी के समीप तीन लोगों ने उसे जबरन बोलेरो में बैठा लिया. वे लोग उसे लेकर पूसा की ओर भागे. अपराधियों ने उसके मुंह को कपड़े से ढंक दिया था. पूसा बाजार स्थित बाइपास के समीप लोगों को शक हुआ. उन्होंने शोर मचाते हुए बोलेरो का पीछा किया. भय के मारे अपराधियों ने उसे चलती बोलेरो से बाहर फेंक दिया.

शादी की नियत से अपहरण का प्रयास
पूछताछ के क्रम में वीरेंद्र के भाई सुरेंद्र कुमार ने सकरा थाना पुलिस के समक्ष शादी के नियत से अपहरण की आशंका जतायी है. उसने पुलिस को बताया कि आसो राय का पुत्र टुनटुन राय अपनी साली से वीरेंद्र की शादी कराना चाह रहा था. इस संबंध में उसने कई बार परिवार वालों से बातचीत भी की थी. पर इनकार के बाद उसने ही वीरेंद्र के अपहरण की साजिश रची. सकरा थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने भी अपहरण के पीछे शादी की नियत से इनकार नहीं किया है. मामले की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें