मुजफ्फरपुर : घाटों पर तैनात हुए निगमकर्मी
मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी किनारे बने पांच के अलावा शहर के 24 स्थानों पर छठ घाटों पर सफाई के बाद कोई गंदगी नहीं फैलाये. इसकी निगरानी के लिए नगर आयुक्त ने घाटों पर निगम कर्मियों की तैनाती की है. मंगलवार की सुबह 10 बजे से कर्मियों की ड्यूटी सभी घाटों पर लगायी है. तीन […]
मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी किनारे बने पांच के अलावा शहर के 24 स्थानों पर छठ घाटों पर सफाई के बाद कोई गंदगी नहीं फैलाये. इसकी निगरानी के लिए नगर आयुक्त ने घाटों पर निगम कर्मियों की तैनाती की है. मंगलवार की सुबह 10 बजे से कर्मियों की ड्यूटी सभी घाटों पर लगायी है. तीन शिफ्ट में कर्मचारी बुधवार की सुबह छठ पूजा होने तक तैनात रहेंगे. नगर आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गंदगी फैलाये जाने की शिकायत मिली. इसी को देखते हुए कर्मियों की तैनाती की है.
बूढ़ी गंडक नदी किनारे बने घाट: अखाड़ाघाट, आश्रम घाट, सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, लकड़ीढाई घाट, चंदवारा
शहर में घाट : तीनपोखरिया पोखर, साहू पोखर, आरडीएस कॉलेज पोखर, बेला पोखर, कन्हौली मठ, मालीघाट, पड़ाव पोखर, विश्वविद्यालय पोखर, बीबीगंज पोखर, रेलवे पोखर, करबला घाट, परिवार नियोजन घाट, आईजी घाट जूरनछपरा, किला घाट, निषाद पथ, कलावती घाट, शुकन सहनी घाट, स्लुइस गेट से पहले दादर घाट, साहेब घाट, कुंडल धोबी घाट, रामेश्वर सिंह कॉलेज के पीछे घाट, कुंडल घाट, श्याम टॉकिज के पीछे पोखर, ब्रह्मपुरा पोखर.