सिलेबस के फेर में फंसा एकेडमिक कैलेंडर
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2014-15 का एकेडमिक कैलेंडर स्नातक के सेमेस्टर सिस्टम के सिलेबस के कारण फंस गया है. फिलहाल सिलेबस निर्माण का कार्य जारी है. सिलेबस कमेटी ने विवि पीजी विभागाध्यक्षों को इसके लिए 14 जून का तक समय दिया था. पर फिलहाल इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है. विभाग यूजीसी व […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2014-15 का एकेडमिक कैलेंडर स्नातक के सेमेस्टर सिस्टम के सिलेबस के कारण फंस गया है. फिलहाल सिलेबस निर्माण का कार्य जारी है. सिलेबस कमेटी ने विवि पीजी विभागाध्यक्षों को इसके लिए 14 जून का तक समय दिया था. पर फिलहाल इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है. विभाग यूजीसी व अन्य विवि के सिलेबस के आधार पर नये सिलेबस को अंतिम रू प दे रहे हैं.
अधिकारियों की मानें तो सिलेबस निर्माण का कार्य अगले सप्ताह तक पूरा हो जायेगा. इसके बाद एकेडमिक कैलेंडर जारी करने में दस से पंद्रह दिन लगेंगे. इधर, सिलेबस निर्माण में देरी के कारण राजभवन की ओर से तय तिथि तक एकेडमिक कैलेंडर वहां नहीं भेजा जा सका.
इससे पूर्व, सिलेबस कमेटी ने स्नातक सेमेस्टर सिस्टम के अनुरू प सिलेबस तैयार करने की जिम्मेदारी विवि पीजी विभागाध्यक्षों को सौंपी. इसके लिए तीन वरीय अध्यापकों की कमेटी बनाने क निर्देश दिया गया. यही नहीं जरू रत पड़ने पर दो बा विशेषज्ञों की मदद लेने की अनुमति भी प्रदान की गयी. इसके बाद अधिकांश विभागों ने सिलेबस तैयार कर विवि को सौंपा. इसे छह जून को सिलेबस कमेटी की बैठक में पेश किया गया, जहां उसे यूजीसी के मानकों के अनुरू प नहीं माना गया. इसके बाद सभी विभागाध्यक्षों को सिलेबस में सुधार का निर्देश दिया गया.