एसी बोगी खराब होने पर यात्रियों का हंगामा

मुजफ्फरपुर: न्यू जलपाइगुड़ी से आनंद विहार को जानेवाली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के यात्रियों ने जंकशन पर शनिवार की रात जम कर हंगामा किया. यात्री ट्रेन की एसी बोगी के खराब होने से नाराज थे. गाड़ी जैसे ही प्लेटफॉर्म तीन पर पहुंची कि थ्री एसी बोगी से उतर कर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2014 11:02 AM

मुजफ्फरपुर: न्यू जलपाइगुड़ी से आनंद विहार को जानेवाली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के यात्रियों ने जंकशन पर शनिवार की रात जम कर हंगामा किया. यात्री ट्रेन की एसी बोगी के खराब होने से नाराज थे.

गाड़ी जैसे ही प्लेटफॉर्म तीन पर पहुंची कि थ्री एसी बोगी से उतर कर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि कई घंटे से कोच में एसी नहीं काम कर रहा है. इसकी शिकायत सुरक्षा कर्मियों के अलावा टीटीइ से की गयी है, लेकिन किसी ने इसे ठीक करने की कोशिश नहीं की. जबकि, ट्रेन कई स्टेशनों को पार करते हुए मुजफ्फरपुर पहुंची है. हंगामा होता देख मौके पर आरपीएफ के अलावा रेलवे के अन्य अधिकारी भी पहुंच गये. बाद में जब स्थिति स्पष्ट हुई तब आनन-फानन में इंजीनियर व मिस्त्री को बुला एसी ठीक कराया गया. इसके कारण जंकशन पर करीब 45 मिनट तक गाड़ी रुकी रही.

एडीआरएम ने प्लेटफॉर्म का किया निरीक्षण

पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के एडीआरएम सीएन झा व मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (सीएचडी) डॉ जेकेएल दास ने शनिवार को जंकशन पहुंच प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने जंकशन के बाहरी परिसर व सभी प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई से लेकर यात्री सुविधाओं को देखा. प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की. पार्सल व यार्ड का भी निरीक्षण किया. अंत में नाले की साफ-सफाई कराते हुए बारिश पूर्व इसे चुस्त-दुरुस्त करने को कहा. ताकि, मॉनसून में बारिश से रेल यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

16 जुलाई से सप्तक्रांति में लगेगी एक और एसी कोच, पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की भीड़ व सुविधा को देखते हुए मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल को जानेवाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में एक और एसी कोच लगाने का फैसला लिया है. यह कोच 16 जुलाई से जुड़ेगा. पूर्व मध्य रेल के इस फैसले से सप्तक्रांति में अब थर्ड एसी के दो कोच व एक-एक कोच फस्र्ट व सेकेंड एसी का होगा. पूर्व मध्य रेल ने सप्तक्रांति के तीनों रैक में फस्र्ट व सेकेंड एसी के छह कोच को डिपो में भेज दिया है. अब तक सप्तक्रांति में तीन एसी कोच था. दो कोच थर्ड एसी का व एक कोच में ही फस्र्ट व सेकेंड एसी की सुविधा मिलती थी. इस ट्रेन से एसी कोच में यात्र करने वाले यात्रियों की संख्या काफी है.

17 जून को पटना के कारगिल चौक पर धरना मुजफ्फरपुर. बैरिया स्थित साहु कॉलोनी में बिहार तैलिया वैश्य सभा की बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. धर्मेद्र कुमार ने कहा कि 17 जून को पटना के कारगिल चौक पर बिहार तैलिया वैश्य सभा द्वारा तेली जाती को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिये एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. बैठक में डॉ बनवारी प्रसाद साह, द्वारिका साह, वीरेंद्र कुमार साह, रामजी साह, ई शिवनंदन साह, कमलेश कुमार, अजय कुमार, राम एकबाल साह, शंभु साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version